HomeमनोरंजनLIC Jeevan Tarun Policy : बच्चों के लिए एलआईसी की शानदार स्कीम...

LIC Jeevan Tarun Policy : बच्चों के लिए एलआईसी की शानदार स्कीम ,फ्यूचर रहेगा सेफ

LIC Jeevan Tarun Policy:बच्चों के लिए एलआईसी की शानदार स्कीम ,फ्यूचर रहेगा सेफ

LIC Jeevan Tarun Policy: हर किसी माता पिता का सपना होता है कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और परवरिश दे ….इस लिए माता-पिता अपने बच्चों की हर छोटी जरूरतों को ध्यान में रखकर अपने खर्च में कटौती करते हैं और अपने बच्चों की फ्यूचर के लिए कुछ ना कुछ राशि निवेश करने के बारे में विचार करते हैं बच्चे के जन्म से यह बच्चे के लिए आप एक छोटा निवेश शुरू कर सकते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम ने इन बातों को ध्यान में रखकर जीवन तरुण पॉलिसी (Jeevan Tarun Policy) को बनाया गया है

यह भी देखो : LIC की इस योजना में करना होगा एक बार पैसा जमा, हर महीने मिलेंगे 20 हजार

निवेश शुरू करें 3 महीने की आयु में

अगर आप इस योजना जीवन तरुण पॉलिसी (Jeevan Tarun Policy)में निवेश करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपके बच्चे की आयु कम से कम 3 महीने होनी चाहिए और अधिकतम 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए आप इस योजना में बच्चे की उम्र 20 साल होने पर पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं जब आपके बच्चे की 25 वर्ष की आयु हो जाती है तो पॉलिसी के सभी लाभ उसे मिल जाएंगे

150 रू रोजाना का निवेश

इस जीवन तरुण पॉलिसी (Jeevan Tarun Policy)योजना के जरिए बच्चों की स्कूल और कॉलेज से जुड़े जो खर्चे हैं इन भविष्य के खर्चों को पूरा किया जा सकता है हालांकि इसके लिए एक साथ पैसा जोड़ने में तो कई वर्ष भी लग सकते हैं अगर आप इस योजना में रोजाना केवल 150 रु का निवेश करते हैं तो आपका ₹54000 सालाना निवेश होगा इस राशि को आप वार्षिक आधार पर जमा कर सकते हैं और एक मोटी राशि जमा कर सकते हैं

कवर 25 वर्ष तक मिलेगा

अगर आपके बच्चे की आयु 12 वर्ष है तो फिर आप इस जीवन तरुण योजना का फायदा ले सकते हैं इस योजना में अगर आप 20 साल तक प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो फिर आपको 25 साल तक खबर मिलेगा

इस योजना में कम से कम ₹75000 सम इंश्योर्ड जमा कर सकते हैं और इसमें अधिकतम जितनी भी राशि का समय शॉट जमा कर सकते हैं अगर आप साल 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के लिए पॉलिसी है यह पॉलिसी टर्म 13 साल का होगा इस स्कीम में न्यूनतम ₹500000 तक सम इंश्योर्ड मिलता है

इस तरह समझी निवेश का पूरा गणित

अगर आप इसमें निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आप रोजाना ₹150 का निवेश करते हैं इसके लिए आप ₹500000 का सम एश्योर्ड लेते है …अगर आप इस योजना को 12 साल की आयु में खरीदते है फिर आपको23 साल बाद कुल 7 .47 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा

इस योजना में आपको 8 वर्ष में 4,40,665 के निवेश पर कुल 7 लाख रूप से उपर की राशि मिलती है इस योजना में आप जो प्रीमियम की राशि है इस राशि को 1,3,6 और वार्षिक आधार पर जमा कर सकते है

यह भी देखो : Jobs 2023 : LIC में निकली 9394 पदों पर भर्ती , आवेदन की प्रक्रिया शुरू

यह भी देखो : LIC Policy : रोज 253 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 54 लाख

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments