HomeदुनियाFlipkart online leptop Mamla :फ्लिपकार्ट से लैपटॉप मंगवाना पढ़ा मेहंगा, कही आप...

Flipkart online leptop Mamla :फ्लिपकार्ट से लैपटॉप मंगवाना पढ़ा मेहंगा, कही आप तो नही कर रहे ये ग़लती 

Flipkart online leptop Mamla :फ्लिपकार्ट से लैपटॉप मंगवाना पढ़ा मेहंगा, कही आप तो नही कर रहे ये ग़लती 

Flipkart online leptop Mamla : फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) में हर कोई कुछ ना कुछ अपने और अपने परिवार के लिए खरीद रहा है ऐसे में आजकल ऑडर की गई वस्तु की जगह लोग टगी भी कर रहे है एक ऐसा ही दिल्ली का मामला सामने आया है जहा पर लैपटॉप की जगह पैक डिब्बे में घड़ी साबुन के पैकिट मिले है

यह भी देखो :Rajasthan free mobile yojna 2022: मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना में ऐसे करे आवेदन , वरना नहीं मिलेगा फोन

पोस्ट शेयर कर बताई कहानी

दिल्ली के युवक यशस्वी शर्मा ने अपने पिता के लिए फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) में ऑफर के चकर में 50 हज़ार का एक लैपटॉप ऑर्डर किया था….जब डिलीवरी बॉय ऑर्डर (delivery boy order) देने गया और सामान लेने के बाद उसके पिता ने जब लैपटॉप बोक्स खोला तो उस पैकेट में लैपटॉप की जगह घड़ी के साबुन मिले। यशस्वी ने पूरे मांजरा को लिंक्डइन पर पोस्ट कर शेयर किया है। पोस्ट शेयर कर अपनी पूरी कहानी बताई

सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज

दिलचस्प बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज के बावजूद फ्लिपकार्ट कस्टमर सपोर्टिंग एग्जीक्यूटिव सारा दोष पीड़िता को दे रहा है. यशस्वी ने कहा कि पिता को डिलीवरी कॉन्सेप्ट (delivery concept) की जानकारी नहीं थी….सोचा कि अगर लैपटॉप भेज दिया गया है तो इसमें लैपटॉप ही होगा…..उन्होंने डिलीवरी बॉय के जाने के बाद उस पैकेट को खोला।

बिना चेक किए दिया गया ओटीपी

पैकेट खुलते ही मामला देख हर कोई दंग रह गया। (Flipkart online leptop Mamla) लैपटॉप की जगह फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने घड़ी साबुन के पैकिट भेज दिया….युवक के पिता से ओटीपी मांगा तो उसने दे दिया। हालांकि पहले डिलीवरी चेक करने के बाद ही देना चाहिए था….यशस्वी ने बताया कि उनके पिता ने ज्यादा नहीं सोचा और ओटोपी दे दी।

उसने बिना ऑर्डर चेक किए ओटीपी दिया। डिलीवरी बॉय ऑर्डर देने के बाद वहां से चला गया। जब उन्होंने घर पर पैकेट खोला तो उन्हें लैपटॉप की जगह साबुन मिला। ग्राहक का दावा है कि सबूत के तौर पर उसके पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है।

लौटने से साफ इनकार

जब यशस्वी ने कस्टमर सपोर्ट पर बात की तो उन्होंने कहा कि बिना ऑर्डर चेक किए ओटीपी नहीं देना चाहिए था. इसे वापस नहीं किया जा सकता है। साथ ही वह इस मामले को और आगे नहीं बढ़ा सकते। पीड़िता ने इस मामले को लिंक्डइन पर शेयर कर ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है.

यह भी देखो : Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension yojna : महिलाए जल्दी ले इस योजना का लाभ वरना पढ़ेगा पछताना 

यह भी देखो : Who is Mehreen Qazi : कौन है महरीन काजी ,महरीन काजी का जीवन परिचय

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments