I Startup Yojana kya hai : आई स्टार्टअप योजना 2023 क्या है कैसे करे आवेदन , योजना में सरकार दे रही 25 लाख
I Startup Yojana kya hai : आई स्टार्टअप राजस्थान योजना 2023 क्या है कैसे करे आवेदन , इस योजना में बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार ने खोल दी तिजोरी, बस छोटा सा फॉर्म भरो और ले जाओ 25 लाख …यह योजना गहलोत सरकार दुवारा शुरू की गई है
क्या है आई स्टार्टअप राजस्थान योजना
राजस्थान सरकार द्वारा युवा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आई स्टार्टअप राजस्थान योजना को शुरू किया गया है योजना के तहत युवाओ को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार अनुदान सहायता देगी इस योजना के माध्यम से स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण युवाओं को भी मौका मिल रहा है स्टार्टअप से लेकर इंडस्ट्री खड़ी करने तक सरकार स्टेप – बाई स्टेप मदद करेगी…वही महिला उधमी को 10 प्रतिशत आरक्षण भी है
यह भी देखो : PM Aawas Yojna 2022 क्या है कैसे ले लाभ
आई स्टार्टअप राजस्थान योजना 2023
I Start Yojana में स्टार्टअप को बढावा देने के लिए इस तरह की योजना की शुरुआत की गई थी जिसको अब राजस्थान स्टार्टअप नीति, 2022 में एक वित्तीय वर्ष में स्टार्टअप्स को दिए जाने वाले वर्क ऑर्डर की संख्या बढ़ाकर अधिकतम छह कर दी गई है। इसके अलावा महिलाओं, विशेष रूप से सक्षम, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति और जनजाति की स्टार्टअप कंपनियों को अब ज्यादा वर्क ऑर्डर का काम मिल सकेगा।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक आई स्टार्टअप योजना को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अहम फैसले लिए जा रहे हैं…..इसी क्रम में अब सरकार ने आई स्टार्टअप योजना में बिना टेंडर के खरीद की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है। इसी के अनुरूप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता (RTPP) नियम-2013 में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
आई स्टार्टअप राजस्थान योजना कब शुरू हुई
आई स्टार्टअप योजना को 20 AUG 2022 को शुरू की गई थी इस योजना से कई लोगो को लाभ मिला है
I Start Yojana का उदेश्य
आई स्टार्टअप योजना का मुख्य उदेश्य स्कूली बच्चों , ग्रामीण एवं शहरी युवाओ साथ ही महिलाओं को अपने बिजनेस आईडिया के अनुसार स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने के लिए ये साहयता प्रदान की जा रही है
कैसे करे इस योजना में आवेदन
- आई स्टार्टअप योजना के लिए आपको सरकार की इस https://istart.rajasthan.gov.in/ वेबसाइड पर जाकर आवेदन करना होगा
- इसके बाद Startup मेनू में एंट्रिटी रजिस्ट्रेशन पर जाकर आप लिंक पर क्लिक करे
- SSO ID लॉग इन करके सीधे भी आवेदन किया जा सकता है
- अगर आप ऑनलाइन आवेदन भरने में दिक्कत पा रहे है तो आप टोल फ्री नंबर 181 ( राजस्थान संपर्क ) 0141 – 2922373/ 2929831/2922286 पर कॉल कर सकते है
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है