HomeहोमRBI New Rule : जानिए अब घर में कितना कैश रख (Cash Limit...

RBI New Rule : जानिए अब घर में कितना कैश रख (Cash Limit at Home)सकते है आप सरकार ने जारी की नई लिमिट, तुरंत चेक करें

RBI New Rule : जानिए अब घर में कितना कैश रख (Cash Limit at Home)सकते है आप सरकार ने जारी की नई लिमिट, तुरंत चेक करें

RBI New Rule : डिजिटल लेन-देन के ज़माने में आज भी कुछ लोग कैश का लेनदेन कैश में ही करना पसंद करता है इसके लिए ऐसे लोग Bank या ATM एक बार में ही कई ज्यादा Cash निकाल लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में अधिकतम कितनी नकदी रखी जा सकती है? नकद के संबंध में आयकर नियम क्या हैं?

Cash Limit at Home : वैसे तो कोरोना काल से डिजिटल लेन-देन का चलन काफी बढ़ा है। अब लोग ज्यादातर ट्रांजैक्शन यूपीआई और डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ही कर रहे हैं। लेकिन Online Fraud के चलते लोगो में डर है और वो कैश में ही लेन-देन करना पसंद करते हैं पर क्या आपको पता है की आप अपने घर में कितना कैश (Cash Limit at Home) रख सकते है अगर नही पता है तो ये खबर आपके लिए ही है

सरकार के नियम न जानने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। घर में कैश रखने के लिए क्या है इनकम टैक्स का नियम? आइए आपको बताते हैं।

यह भी देखो : Mahila Samman Savings Certificate : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में प्रतिदिन 267 रु करें जमा , हर 3 महीने में मिलेंगे 27,845 रु

घर में कितना कैश रखा जा सकता है

इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक आप जितना चाहें उतना कैश घर में रख सकते हैं. लेकिन अगर आपके घर में रखा कैश कभी जांच एजेंसी के हाथ लग जाता है तो आपको इस कैश का सोर्स बताना होगा….अगर आपका पैसा सही तरीके से कमाया हुआ है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत ही है बस इसके लिए आपके पास पूरे दस्तावेज होने चाहिए। अगर आपने टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है तो घबराने की जरूरत नहीं है।

जुर्माना लगाया जा सकता है

RBI New Rule : आपके घर में अगर ज्यादा कैश रखा और आप उस कैश का सोर्स नहीं बता पा रहे हैं तो जांच एजेंसी आपके खिलाफ कार्रवाई करेगी….ऐसे कैश का सोर्स नहीं बता पाने में आप मुश्किल पढ़ सकते हैं।

1 साल में कैश निकालने की लिमिट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के मुताबिक अगर कोई एक बार में 50 हजार से ज्यादा कैश निकालता है तो उसे अपना पैन कार्ड दिखाना होगा। वहीं, एक साल में 20 लाख से ज्यादा कैश जमा या निकाला जा सकता है। दो लाख से अधिक के नकद भुगतान पर पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा।

यह भी देखो : LIC Saral Pension yojna : एलआईसी की सरल पेंशन योजना क्या है जिसमे बस एक बार निवेश करने पर हर महीने पाएं 12,000 रुपये

यह भी देखो : LIC Bima Ratna Policy : एलआईसी की इस योजना में हर दिन 166 रुपये का निवेश करने से बन जाएंगे लाखपति मिलेंगे 50 लाख , जाने पूरी डिटेल्स

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments