Rajasthan में 1 अप्रैल से नहीं जारी होगा लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड, आ गई नई व्यवस्था
Rajasthan : राजस्थान परिवहन विभाग 1 अप्रैल, 2024 से लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड (License – RC Smart Card) जारी नहीं करेगा। अब ये दोनों महत्वपूर्ण दस्तावेज मोबाइल पर ऑनलाइन प्रारूप में दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, लाइसेंस-आरसी के लिए अब 200 रुपये की फीस भी नहीं ली जाएगी. राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं. अब आम लोगों को इससे फायदा होगा कि उन्हें पुराना डीएल और आरसी जमा नहीं करानी पड़ेगी. घर बैठे ही उनका कम आसानी से हो जाएगा ।
Rajasthan Transport Department अब ई-डीएल और ई-आरसी (e-DL and e-RC) की सुविधा माहिया करवाने जा रहा है उसके बाद दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को अपने साथ लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी यानी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट रखने की आवश्यकता नहीं होगी
यातायात पुलिस Rajsthan Traffic police की ओर से यह दस्तावेज मांगी जाने पर वाहन चालक उन्हें अपने फोन में दिखा सकेगा इस जहां आमजन को राहत मिलेगी वहीं खुद परिवहन विभाग को भी कई झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी राजस्थान License – RC की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला आदेश भर का दूसरा राज्य होगा इससे पहले यह व्यवस्था केवल में है
ई-डीएल और ई-आरसी (e-DL and e-RC) को लेकर जागरूकता को लेकर जयपुर आरटीओ में पहली बैठक हुई. बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस कमिश्नरेट, ट्रैफिक पुलिस, वाहन डीलर्स एसोसिएशन और ई-मित्र संचालक के प्रतिनिधि मौजूद रहे. विभाग ने ई-ड्राइविंग लाइसेंस और ई-आरसी (e-DL and e-RC) जारी करने के फायदों के बारे में जानकारी दी. प्रवर्तन गतिविधियों के दौरान यातायात पुलिस को लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड (License – RC ) पढ़ने के संबंध में जानकारी दी गई।
यह भी देखो : what is tha DigiLocker app and how to use DigiLocker app
रकार आम लोगों को घर बैठे लाइसेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ई-डीएल और ई-आरसी (e-DL and e-RC) पर जोर दे रही है। अब लोगों को डीएल ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लोग मोबाइल, ई-मित्र या कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी और सुविधाएं भी आसानी से मिलेंगी।
परिवहन विभाग की ओर से 7 फेसलेस सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. ये सेवाएं लोगों को घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। इसमें डुप्लिकेट डीएल, आरसी, पता परिवर्तन, Vehicle transfer, Rc renewal या high security registration plate की स्थापना शामिल है।
यह भी देखो : Driving License अब बिना ड्राइविंग टेस्ट के 7 दिन में पहुंचेगा घर, बस करे online Apply
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है