Air Conditioned Shoes : जूतों में गज़ब का पंखा , पहनते ही शरीर को मिलती है AC जैसी ठंडक , आप भी करे ट्राई
Air Conditioned Shoes : जूतों में गज़ब का पंखा , पहनते ही शरीर को मिलती है AC जैसी ठंडक , आप भी करे ट्राई
Air conditioned shoes : “मेरा जूता है जापानी ” ये गाना तो अपने सुना ही होगा दोस्तों …..तो अब आप भी ये ही गाना गुनगुनाने वालो हो क्यों की इन दिनों गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गर्मी के साथ एसी, कूलर और पंखे की मांग भी आसमान छू रही है। यही कारण है कि कभी-कभी इनकी कीमत रिकॉर्ड से भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर जूतों में ही AC होतो सोने पर सुहागा होगा
जूतों में AC जैसी हवा
जी है अब जूतों (shoes) में भी हीट ट्रीटमेंट आ गया है। जूतों में ही कंपनियां दमदार पंखा दे रही हैं और इसे पहनते ही ये चालू हो जाता है. कंपनी ने इन जूतों को भी लॉन्च किया है और इसकी मांग भी काफी ज्यादा है।
इन जूतों को अभी हाल ही में जापान में लॉन्च किया गया है। ये जूते जापान की ई-कॉमर्स साइट ‘चियोडा’ पर भी उपलब्ध हैं। इन्हें ‘यूएसबी फुट कूलर’ भी कहा जाता है। यह एक ऐसा उत्पाद है जिस पर कई बार विश्वास करना मुश्किल होता है, लेकिन ‘फुट कूलर’ का आविष्कार जापान में हुआ है। जापान पहला देश है जहां Air Conditioned Shoes का आविष्कार किया गया है।
टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च
Air Conditioned Shoes को देखने के बाद कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि इन जूतों को इन्हीं टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन ये पैरों को बहुत अच्छा और सूखा रखते हैं। अब सवाल यह है कि क्या हम बारिश में भी जूते (shoes) पहन सकते हैं? तो सवाल यह है कि है या नहीं। बारिश के दौरान, ये जूते (shoes) बारिश में खराब नहीं हो सकते। साथ ही इन जूतों (shoes) को पहनकर पूल या पानी में नहीं उतारा जा सकता। इसके अलावा इन जूतों (shoes) को हर मौसम में आसानी से पहना जा सकता है।
Air conditioned shoes for when it gets hot in the field. #FailedJamesBondGadgets pic.twitter.com/kNLQQ1jlWU
— Derek Chu 🍕🌮🥓🍜 (@LiveDerekChu) April 11, 2020
जूते (shoes) की कीमत कितनी है?
ये एसी जूते (shoes) जापान के ऑनलाइन स्टोर चियोदा में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 7,245 येन (4,414 रुपये) है। इसमें तकनीक का भी ध्यान रखा गया है। कई यूजर्स की शिकायत है कि कंपनी को इन जूतों (shoes) को और स्टाइलिश बनाना चाहिए था।
भले ही ये जूते आपको वह स्टाइल न दें, लेकिन इस बात की गारंटी है कि इन्हें पहनने के बाद गर्मी का कोई निशान नहीं बचेगा। साथ ही इसकी तकनीक अलग है क्योंकि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसकी लाइफ भी काफी अच्छी होगी.
यह भी देखो : Viral video : तोते ने मम्मी को बुलाकर मांगी चाय , विडियो देख उड़ेंगे होश