Ayodhya Tour Package : – अयोध्या के साथ तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका, IRCTC लाया शानदार पैकेज
Ayodhya Tour Package : – IRCTC अयोध्या के साथ ही तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका लेकर आया है इस शानदार पैकेज में प्रयागराज के कई अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिल रहा है साथ ही आप अयोध्या भी घूम सकते हैं आईए जानते हैं पैकेज की डिटेल क्या है
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करती रहती है इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के कई टूरिस्ट स्थान पर घूमने और धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका भी मिलता है इसी कड़ी में इस बार आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने यात्रियों के लिए अयोध्या धाम से लेकर नासिक वाराणसी समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का शानदार अवसर लेकर आया है अगर आप इस टूर पैकेज को पाना चाहते हैं तो इस के लिए हम आपको इसकी डिटेल्स बता देते हैं
अयोध्या प्रयागराज समिति धार्मिक स्थल घूमने का अवसर
IRCTC इस 10 दिन का पैकेज चल रही है जिकसी शुरुआत राजकोट से होगी ये सफ़र आपको भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (bharat gaurav tourist special trains) से करवाया जाएगा वही इस पैकेज में रहने खाने पीने की व्यवस्था भी की जाएगी आपको इस पैकेज के तहत अयोध्या, प्रयागराज,श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक में धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा
इस पैकेज की शुरुआत 5 फरवरी को होगी आपको 5 फरवरी को राजकोट से ट्रेन बोर्ड करनी होगी या श्री राजकोट सुरेंद्रनगर वीरमगाम साबरमती नडियाद आनंद छायापुरी कुदरा दाहोद मेघनगर रतलाम से ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं रात भर की यात्रा के बाद आप 6 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे
The Sri Rameshwaram -Tirupati Dakshin Darshan Yatra (WZBG09) starts on 17.11.2023 from Mumbai.
Book now on https://t.co/XyqAdcJ1UX for the opportunity to visit ancient South Indian temples.#DekhoApnaDesh #Travel #BharatGaurav pic.twitter.com/0C2VRt34Z2
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 25, 2023
6 फरवरी को आप अयोध्या पहुंचेंगे उसके बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन से आपको होटल पहुंचाया जाएगा होटल पहुंचकर आप फ्रेश होंगे और सरयू नदी पर आप जाकर आरती का हिस्सा बन सकते हैं इसके बाद आपकी रात भर का स्तरीय अयोध्या में ही होगा
7 फरवरी को सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको श्री राम जन्मभूमि के दर्शन का मौका मिलेगा इसके बाद आप शाम को सरयू घाट पर आरती में शामिल होने का मौका मिलेगा उसके बाद आप रात में ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे रात भर की यात्रा के बाद आप सुबह के वक्त प्रयागराज पहुंच चुके होंगे
8 फरवरी को आप प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे इसके बाद होटल में चेकिंग करने के बाद आप त्रिवेणी घाट पर संगम में स्नान के लिए जाएंगे संगम में स्नान के बाद आप संगम प्रयाग पर स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे उसके बाद आप सड़क के रास्ते श्रृंगवेरपुर पहुंचेंगे और मंदिर के दर्शन करेंगे इसके बाद आप चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगे और रात को आप चित्रकूट में ही स्ट करेंगे
9 फरवरी को चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में स्नान करेंगे उसके बाद आप मंदिरों के दर्शन जिम सती अनसूइया आश्रम गुप्त गोदावरी हनुमान धारा के दर्शन के लिए जाएंगे इसके बाद शाम को आप मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे यहां से आप वाराणसी के लिए रवाना होंगे
10 फरवरी को आप वाराणसी पहुंचेगी इसके बाद होटल चेकिंग करेंगे और होटल में फ्रेश होने के बाद आप मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे शाम को आप गंगा आरती में हिस्सा लेंगे इसके बाद देर शाम में आप उज्जैन के लिए रवाना होंगे
11 फरवरी को आप उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे यहां पहुंचने के बाद विश्राम करेंगे उसके बाद अपने खर्चे पर महाकाल लोग जा सकते हैं रात को आप उज्जैन में ही रहेंगे….
12 फरवरी की सुबह के वक्त आप श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग काल भैरव और हर सिद्धि माता मंदिर की दर्शन कर सकेंगे शाम के वक्त आप फिर नासिक के लिए रवाना हो जाएंगे
13 फरवरी की सुबह आप नासिक स्टेशन पहुंचेंगे इसके बाद आपको सड़क के रास्ते आप पंचवटी कलाराम मंदिर और जगदीश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए जाएंगे उसके बाद देशराज राजकोट के लिए प्रस्थान करेंगे
14 फरवरी को आप वडोदरा आनंद नडियाद साबरमती विरमगाम सुरेंद्रनगर राजकोट में ट्रेन से ही कीबोर्ड कर सकेंगे
कितना होगा किराया
अगर आप स्लीपर क्लास में टिकट बुक कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 2500 रु का खर्च होगा वहीं अगर आप कंफर्ट क्लास में टिकट बुक कर रहे हैं तो 33000 का खर्चा आएगा वहीं अगर आप सेकंड एसी में बुकिंग के लिए करवाते हैं तो 46000 का खर्चा आएगा
बुकिंग कैसे करें
अगर आपको इस पैकेज के लिए बुकिंग करनी है तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं
यह भी देखो : Travel Tips 2024 : नए साल में घुमने के लिए इन बजट फ्रेंडली जगह का बना सकते है प्लान
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है