E Sanjivani app क्या है जिस से मरीजों को फ्री में डॉक्टरो से मिलता इलाज़
E Sanjivani app :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंतिम रविवार को मन की बात के जरिए एक बार फिर देश वासियों से रूबरू हुए लोगों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी (pm modi) ने एक ऐप का जिक्र किया था नाम था ई संजीवनी ऐप (E Sanjivani app) ई संजीवनी ऐप एक फ्री टेलीमेडिसिन ऐप है
इसे खासतौर पर आदमी के लिए कोरोना काल के दौरान डिजाइन किया गया था मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक 10 करोड लोग इसका लाभ उठा चुके हैं वहीं आम आदमी की जिंदगी बचाने वाला यह ऐप बन गया है तो आइए जानते है की इस ई संजीवनी ऐप (E Sanjivani app) के क्या फायदे और कैसे इस का उपयोग करना चहिये
क्या है यह ईसंजीवनी ऐप |What is eSanjeevani app
ईसंजीवनी ऐप एक मेडिकल ऐप है इस ऐप की मदद से यूजर डॉक्टर तक आसानी से पहुंच सकता है ईसंजीवनी ऐप में टेलीकंसल्टेशन की भी सुविधा है इसका मतलब है की एक व्यक्ति दूर बैठकर भी डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से जुड़ सकता है यह ब्राउज़र आधारित है जिसमें डॉक्टर से डॉक्टर और मरीज से डॉक्टरी परामर्श की सुविधा मिलती है इस ऐप की मदद से धन की बचत हो सकती है वही दूर-दराज तक स्वास्थ सेवाओं की पहुंच आसान है
E Sanjivani app काम कैसे करता है
यह ऐप मरीज डॉक्टर के बीच एक वर्चुअल लिंग की तरह काम करता है ई संजीवनी ऐप आपको प्ले स्टोर और आप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद आपको ऐप ओपन करना होगा…ऐप खोलने के बाद खुद को रजिस्टर करें जानकारी और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके पास वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा
इसे भरने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज के सामने विकल्प देखेंगे इसमें फिजिशियन और स्किन ,डेंट , गायनी ,न्यूरो ,ओर्थोपेडिक में से किस डॉक्टर से सलाह लेना चाहते हैं अपनी मर्जी के अनुसार अपनी बिमारी से संबंधित डॉक्टर को चुन सकते हैं इसके बाद आप E Sanjivani app के जरिए वीडियो कॉल कर सकते है
वीडियो कॉल मरीज और डॉक्टर के बीच होगी मरीज की बात उसी डॉक्टर से होगी जिससे उसने अपनी मर्जी के अनुसार चुना है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर मरीज से बातचीत कर दवा का प्रिसक्रिप्शन देगा यह परामर्श डिजिटल साइन के साथ मरीज के पास पहुंच जाएगा… ई संजीवनी ऐप (E Sanjivani app) पर सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श लिया जा सकता है
ई संजीवनी ऐप का इस तरह करें उपयोग
esanjeevani.in login
- गूगल प्ले स्टोर ऐप स्टोर से पहले संजीवनी ऐप को डाउनलोड करें
- इस ई संजीवनी ऐप open करने के बाद उसमे अपना रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज के सामने विकल्प दिखेंगे
- अपनी मर्ज़ी के अनुसार दिए गए विकल्प को चूने विकल्प के तौर पर फिजिशियन ,ऑर्थोपेडिक , स्किन ,डेंट , गायनी और न्यूरो वाले विकल्प दिखाई देंगे
E sanjeevani app download यहा से डाउनलोड करे
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है