HomeमनोरंजनFace Vaxing : अपने चेहरे को ऐसे बनाए चमकदार

Face Vaxing : अपने चेहरे को ऐसे बनाए चमकदार

Face Vaxing:अपने चेहरे को ऐसे बनाए चमकदार

Face Vaxing : आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. कपड़ों से लेकर मेकअप तक हर चीज में महिलाएं अपने लिए बेहतरीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आपकी त्वचा पर आने वाले बालों की बात करें तो यह भी लड़कियों के लिए किसी बड़ी टेंशन से कम नहीं है।

हाथ-पैर के अलावा आपके चेहरे पर भी बाल आ जाते हैं जो अजीब लगते हैं, इसके लिए कुछ महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए वैक्स (Vax) करवाती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे पर वैक्सिंग (Face Vaxing)करने से पहले आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए, आइए हम आपको बताते हैं कि वैक्सिंग (Vaxing)से पहले आपको कौन से काम करने चाहिए।

ये भी देखो : How to Get Glowing Skin :- खूबसूरती में लगेंगे चार चांद ! इन स्लीपिंग हैक्स से

आइए आपको बताते है कुछ ऐसे ही Beauty Tips and Tricks

चेहरे पर वैक्सिंग (Face Vaxing)करने से पहले करें ये काम

फेशियल वैक्सिंग करवाने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए, ताकि आपकी त्वचा से धूल-मिट्टी निकल सके। इसके अलावा अगर आप वैक्स कराने जा रहे हैं तो आपको अपनी स्किन टाइप और आपकी स्किन किस तरह की है ये जरूर पता होना चाहिए।

अगर आप बिना जाने वैक्स करवाती हैं तो आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे- दाने, खुजली, लालिमा या जलन के रूप में। इसलिए आपको अपनी त्वचा के बारे में एक बार जरूर जान लेना चाहिए

चेहरे के लिए इस तरह का वैक्स चुनें

एक और जरूरी बात का ध्यान रखें कि आप चेहरे पर वैक्सिंग (Face Vaxing) के 12 घंटे पहले या 12 घंटे बाद स्किन की स्क्रबिंग या ब्लीचिंग करें, अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

आपको बता दें कि ब्लीचिंग से आपकी डेड स्किन निकल जाती है, आपके चेहरे पर जो भी गंदगी है, ब्लीचिंग से वह सब निकल जाता है। इसके अलावा अपनी त्वचा के अनुसार वैक्स का चुनाव करें, ताकि आपके चेहरे की नाजुक त्वचा छिल न जाए और आपको जलन न हो। साथ ही आपको ऐसा वैक्स चुनना चाहिए जिससे आपका चेहरा खराब न हो।

ये भी देखो : Knee pain : घुटनो का दर्द , अपनाए ये खाश Tips | Knee pain treatment |

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments