Online Shopping के बाद Home Delivery Tips : जानले वरना लग जाएगा चुना
Online Shopping Home Delivery Tips :हर बार की तरह इस बार भी फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल शुरू हो गई है। सेल Flipkart, Amazon, Meesho और Myntra पर लाइव हो गई है। इन फेस्टिव ग्रॉस सेल्स में बड़ी कटौती, कैशबैक, कूपन कोड और ढेर सारे पैसे बचाने के ऑफर हैं।
जाहिर है इन बिक्री में आम दिनों की तुलना में आपको सामान सस्ता मिल रहा है, लेकिन खरीदते समय और घर पर ऑडर आने के वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो बड़ी छूट मिलने से आपको और भी नुकसान हो सकता है।
ऑनलाइन शोपिंग डिलीवरी के नियम
फ्लिप्कार्ड की वेबसाइड पर यह जानकारी दी गई है की अगर कोई कस्टमर ओपन बोक्स डिलीवरी सर्विस का इस्तमाल कर सकते है डिलीवरी बॉय आपके सामने आपका सामान खोलेगा और आपको दिखाएगा ….
इससे आप अपने दुवारा ऑडर की गई वस्तु को सुनिचित कर सकते है इसकी सर्विस सभी पिनकोड के लिए उपलब्ध नहीं है निशित जगह के लिए ही है अगर आपके पिनकोड पर open box delivery की सर्विस उपलब्ध है तो ऑडर के समय ही इस ऑप शान का चयन करे ….यह सर्विस पूरी तरह फ्री होती है
open box delivery का नियम
फ्लिप्कार्ड की वेबसाइड पर यह जानकारी दी गई है की अगर कोई कस्टमर ओपन बोक्स डिलीवरी सर्विस का इस्तमाल कर सकते है डिलीवरी बॉय आपके सामने आपका सामान खोलेगा और आपको दिखाएगा ….
इससे आप अपने दुवारा ऑडर की गई वस्तु को सुनिचित कर सकते है इसकी सर्विस सभी पिनकोड के लिए उपलब्ध नहीं है निशित जगह के लिए ही है अगर आपके पिनकोड पर open box delivery की सर्विस उपलब्ध है तो ऑडर के समय ही इस ऑप शान का चयन करे ….यह सर्विस पूरी तरह फ्री होती है
कैश ऑन डिलीवरी में तुरंत मिलेगा पैसा
अगर आप कैश ऑन डिलीवरी (cash on delivery) का ऑप्शन चूज़ करते है तो पहले आपको पेमेंट करना होगा जिसके बाद डेलिवरी बॉय बोक्स को खोलकर दिखाएगा अगर आपका सामान सही नही है तो आपके पैसे रिटन हो जायँगे
किसी भी सामान को ऑनलाइन ऑडर करने से पहले कुछ जरुरी बातों पर एक बार विचार कर लेना चाहिए
ऑनलाइन और ऑफलाइन शुल्क
हर बार जब आप किसी प्रोडक्ट के लिए खरीदारी करने पर विचार करते हैं, तो शुरुआत में उसके ऑफ़लाइन शुल्क का पता लगाएं। आजकल ऑफलाइन रिटेलर्स भी वेब कॉमर्स वेबसाइट को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। ऐसा कई बार देखने को मिला है कि कई सामान बिक्री से काफी कम कीमत पर ऑफलाइन बिक रहा है। कम कीमत देखकर सामान जल्दी खरीदने की गलती नहीं करनी चाहिए।
प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग डेट
सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट के सामान के पुराने मॉडल्स पर 70-80% का सस्ता ऑफ दिया जाता है। सप्लाई देखने के बाद ग्राहक ऑर्डर तो देते हैं, लेकिन उत्पाद के इस्तेमाल में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिक्री में ऐसे उत्पाद भी बिकते हैं, जिनकी कंपनी खुद बंद हो चुकी है। ऐसे में किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले उसकी निर्माण तिथि और कंपनी की जानकारी लेनी चाहिए।
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे