HomeमनोरंजनHow to Remove Tanning at home in hindi : घर में टैनिंग...

How to Remove Tanning at home in hindi : घर में टैनिंग कैसे हटाए 

How to Remove Tanning at home in hindi : घर में टैनिंग कैसे हटाए 

How to Remove Tanning at home in hindi : जैसे-जैसे मौसम का मिजाज बढ़ता जा रहा है, त्वचा संबंधी परेशानियां लोगों को परेशान कर सकती हैं। टैनिंग खासतौर पर धूप के संपर्क में आने पर होती है। गर्मियों में शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है जिसके कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। गर्मी के मौसम में पिंपल्स, त्वचा का काला पड़ना, चेहरे पर दाग-धब्बे और मुंहासे जैसी समस्याएं हमें परेशान कर देती हैं।

इन सभी समस्याओं का एक बहुत ही आसान उपाय है चंदन का लेप। चंदन को चेहरे पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और गर्मियों में होने वाली त्वचा संबंधी समस्याएं कम हो जाती हैं। गर्मियों में चंदन लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है और त्वचा पर दाग-धब्बे कम हो जाते हैं। जानिए चेहरे पर कैसे करें चंदन का इस्तेमाल?

यह भी देखों : Derme Roller Ko Use Kaise Kare : चेहरे को खुबसूरत और जवा बनादेगा डर्मा रोलर, इस तरह करे इस्तेमाल

टैनिंग हटाने के लिए चंदन कैसे लगाएं | How to Remove Tanning

तेज धूप के संपर्क में आने पर त्वचा टैन हो जाती है। ऐसे में टैनिंग हटाने के लिए चंदन पेस्ट से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। चंदन में एंटी टैनिंग गुण होते हैं जो त्वचा को सूरज की रोशनी के प्रभाव से बचाते हैं। टैनिंग होने पर चेहरे पर चंदन का लेप लगाएं।

How to Remove Tanning : ऐसे बनाए फेस पैक

इसके लिए एक कटोरी में चंदन पाउडर डालें और फिर इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल और नींबू के रस की मिलाएं। – अब चंदन पाउडर में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें। जब चेहरे पर लगा चंदन सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। टैनिंग से बचने के लिए इस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 बार लगाएं। कुछ ही हफ्तों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।

दाग-धब्बे दूर करने के लिए चंदन

चेहरे पर कील-मुंहासे की समस्या होने पर उस पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। पिंपल्स के निशान बहुत बुरे लगते हैं. ऐसे में आप निशानों को हटाने के लिए चंदन पाउडर लगा सकते हैं। इससे दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और त्वचा मुलायम हो जाती है।

कैसे अप्लाई करें

एक कटोरी में चंदन पाउडर डालें और उसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर पेस्ट की तरह लगाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट को आपको हफ्ते में 3 बार लगाना है

यह भी देखों : Summer Face Care Tips : गर्मी के मोसम मै चेहरे का ध्यान कैसे रखें | Garmi Mai Face Ka Dhyan Kaise Rakhe

हमारे इस वेबसाइट में  आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments