Indian Railways:- भारत की इकलोती ट्रेन (Train) जिसमें नहीं लगता किराया , 73 साल से लोग कर रहे फ्री में यात्रा
Indian Railways : देश में हर दिन लाखों लोग रेल से यात्रा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन (Train) है जिसमें यात्रा करने के लिए आपको किराया नहीं देना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं इस स्पेशल ट्रेन के बारे में।
मुफ्त में यात्रा करने का आनंद ले
यह स्पेशल ट्रेन (Train) हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है। अगर आपको भाखड़ा नागल बांध देखने जाना है तो आप भी इस ट्रेन (Train) से मुफ्त में यात्रा करने का आनंद ले सकते हैं।
ये भी देखो :- Ola इन लोगो को फ्री में देगी इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro
ट्रेन (Train) नहीं लेती किराया
दरअसल यह ट्रेन (Train) नागल से भाखड़ा बांध के बीच चलती है. पिछले 73 सालों से इस ट्रेन से कुल 25 गांवों के लोग मुफ्त में यात्रा कर रहे हैं. अब आप निश्चित रूप से जानना चाहेंगे कि यह कैसे संभव है।
आइए जानते हैं रेलवे इसकी अनुमति कैसे देता है?
गौरतलब है कि यह ट्रेन लोगों को भगड़ा बांध के बारे में जानकारी देने के लिए चलाई जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को बताया जाए कि इस बांध को बनाने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यह भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा संचालित है। आपको बता दें कि इस रेलवे ट्रैक को पहाड़ों को तोड़कर बनाया गया था।
73 साल से फ्री ट्रैवल कर रहे हैं लोग
आपको बता दें कि यह ट्रेन 1949 में चलाई गई थी और पिछले 73 साल से लोग इससे मुफ्त में यात्रा कर रहे हैं।
- इस ट्रेन से रोजाना 25 गांवों के 300 लोग सफर करते हैं।
- इस ट्रेन से सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को हुआ है।
- ट्रेन नंगल से बांध तक चलती है और दिन में दो बार यात्रा करती है।
- इसमें कोई टीटीई नहीं होगा।
- डीजल इंजन से चलने वाली यह ट्रेन एक दिन में 50 लीटर डीजल की खपत करती है।
यह ट्रेन कितने बजे निकलती है?
यह हास ट्रेन (Train) नंगल से सुबह 7:05 बजे शुरू होती है और करीब 8:20 बजे भाखड़ा से वापस नंगल आती है। इसके बाद एक बार फिर दोपहर 3:05 बजे यह नंगल से रवाना होती है और शाम 4:20 बजे भाखड़ा बांध से वापस नंगल आती है
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे
ये भी देखो :- अब बिना किसी Aap से पता चलेगा किसने किया है fake call , TRAI ला रहा नया फीचर