HomeदेशKanya Sumangala Yojana : सरकार देरही बेटियों को 15 हज़ार , एक...

Kanya Sumangala Yojana : सरकार देरही बेटियों को 15 हज़ार , एक नही 2 बेटियों को मिलेगा इस का फायदा

Kanya Sumangala Yojana : सरकार देरही बेटियों को 15 हज़ार , एक नही 2 बेटियों को मिलेगा इस का फायदा

Kanaya Sumangla Yojana : अगर आप भी बेटी के माता – पिता है तो यह योजना आपके लिए काफी फायदे मंद साबित हो सकती है सरकार कई तरह के योजनाए लाती रहेती है जिसका फायेदा आम जनता को मिलता रहे….इसी तरह सरकार की तरफ से बेटी के लिए भी एक खास योजना है जिसमे बेटी के माता- पिता सरकार से इस योजना का लाभ उठा सकते है

सरकार की तरफ से बेटी के लिए मिलने वाले 15 हज़ार रूपये का फायदा आप भी उठा सकते है सरकार की तरफ से बेटियों के लिए कई तरह की सरकारी योजनाए (Government Schemes)चलाई जा रही है जिनमें से एक योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना (Kanaya Sumangla Yojana)है अब आप को हम बतायेंगे की कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है और कैसे इस योजना के लिए आवेदन कर (How to apply for the scheme) सकते है

यह भी देखो : Gas Cylinder price : फेस्टिव सीजन में गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे  300 रूपये कम , जल्दी उठाए लाभ

2 बेटियों को एक साथ लाभ

कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार बेटियों को 15 हज़ार रूपये दे रही है सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली इस योजना का लाभ एक परिवार की 2 बेटिया ले सकती है बेटियों की परवरिश और पड़ाई के लिए सरकार यह पैसा 6 किस्तों में देती है उतर प्रदेश की योगी सरकार (yogi sarkar) बेटियों का ख्याल रखते हुए 15,000 रूपये की राशि प्रदान करती है

14 लाख बेटियों को मिला फायदा

पिछले दिनों सीएम योगी आदित्य (CM Yogi Adityanath) कन्या सुमंगला योजना (Kanaya Sumangla Yojana) को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है उन्होंने बताया की अब तक सूबे में करीब 14 लाख बेतियोम्की योजना का फायदा दिया गया है …योजना का फायदा ऐसे परिवारों को मिलता है जिनकी सालाना आय 3 लाख रूपये से कम है तीन लाख से कम की आय वाले अभिभावक बेटी के जन्म के बाद योजना के लिए आवेदन कर सकते है

पहली क़िस्त में ही मिलेंगे 2 हज़ार रूपये

  • इस योजना में सबसे पहले आपको बेटी का पोस्ट ऑफिस (post office) में अकाउंट खुलवाना होगा
  • जन्म के बाद पहली क़िस्त 2000 रूपये की मिलती है दूसरी क़िस्त में 1000 रूपये टीकाकरण के बाद मिलते है
  • 2000 रूपये की तीसरी क़िस्त बिटिया के पेहली क्लास में जाने पर मिलेगी

ग्रेजुएशन में एडमिशन पर 5000

  • बिटिया के 6 क्लास में एडमिशन लेने पर 4 क़िस्त के 2 हज़ार रूपये मिलते है
  • वही 9 व्ही क्लास में जाने पर 5 वी क़िस्त के 3 हज़ार रूपये मिलते है इस तरह यह तक कुल 10 हज़ार रूपये हो गए
  • इसके बाद बाकी बचे 5000 रूपये 10 वी -12 वी पास करने के बाद ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कौर्स में प्रवेश के लिए मिलते है

आप को बतायंगे की कैसे आवेदन करे या रजिस्ट्रेशन करे (How to apply for the scheme)

योजना के लिए ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर विजित करे …यहा लॉगइन करके टर्म एंड कंडीशन के नीचे दिए गए आई एग्री बौक्स पर टिक करके कंटीन्यू पर clik करे यह नया वेबपेज खुला जाएगा , इसके बाद मांगी गई जानकरी को सावधानी पूर्वक भर दे…डिटेल्स फिल करने के बाद केप्चा कोर्ड डाले और ओटिपी के लिए क्लिक करे ….अब मोबाइल पर आए ओटिपी को दर्ज़ करे …इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा

यह भी देखो : India post recruitment 2022 : 8 वी पास के लिए सुनेहरा मौका मिलेगा 63,200 रुपए तक का वेतन, जल्दी करे आवेदन 

यह भी देखो : IAS/IPS Physical Eligibility 2022 : क्या आईएस और आईपीएस बनने के लिए हाईट होना जरूरी

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments