Mahila Samman Savings Certificate : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में प्रतिदिन 267 रु करें जमा , हर 3 महीने में मिलेंगे 27,845 रु
Mahila Samman Savings Certificate : महिला सम्मान बचत प्रमाणपत योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक एसी योजना है जिसमे महिला से लेकर नाबालिक लड़किया तक इस योजना का लाभ उठा सकती है यह योजना खास महिलाओं और बालिकाओ के लिए ही बनाई गई है आइये जानते है इस आर्टिकल में की आखिर ये योजना है क्या और इसका लाभ कैसे ले सकते है
क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) केवल महिलाओं के लिए ही बनाई गई एक खास योजना है जिसमे महिला अपना खाता पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खोल सकती है इस योजना में महिला खुद के लिए या माता-पिता द्वारा उनकी बेटी के लिए भी खोला जा सकता है। महिला सामान बचत प्रमाण पत्र के तहत एक अकाउंट होल्डर का खाता खुल सकता है इस योजना में निवेश करके महिलाएं भविष्य के लिए पैसे जमा कर सकती हैं हालांकि पहला खाता खुलने के बाद दूसरा खाता खोलने के बीच 3 महीने का गैप होना जरूरी है
इस योजना में कैसे करे निवेश
MSSC की इस योजना को आप Post Office में भी आप खोल सकते है इस स्कीम में खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम धनराशि 1000 रुपये है और मल्टीपल में 100 रु का निवेश कर सकते हैं इस योजना में अधिकतम 2 लाख का निवेश किया जा सकता हैं एक MSSC खाते या कई MSSC खातों में 2 लाख रुपये जमा हो सकते हैं। लेकिन कुल राशि 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महिला सम्मान योजना के नियम
एक खाताधारक MSSC योजना के तहत कई खाते खोल सकता है। इसलिए महिलाएं रोजाना कुछ पैसे बचाकर इस योजना में निवेश कर सकती हैं। हालांकि, एक नियम कहता है कि पहला खाता खोलने के बाद दूसरा खाता खोलने के बीच करीब तीन महीने का अंतर होना चाहिए। यानी अगर आज एक खाता खोला जाता है तो अगला खाता 3 महीने बाद खोला जा सकता है।
इस तरह मिलेगा योजना का फायदा
उदाहरण के लिए यदि आप प्रतिदिन केवल 267 रुपये बचाते हैं, तो महीने के अंत में (30 दिनों के बाद) आपके पास 8010 रुपये होंगे। तीन महीने के अंत में पैसा 24,030 रुपये होगा। आप 3 महीने के बाद एक नए खाता 24000 रुपये का निवेश कर सकते हैं, जिस पर 7.5% ब्याज मिलेगा और 2 साल की परिपक्वता अवधि समाप्त होने के बाद, आपको लगभग 27,845 रुपये मिलेंगे। इस प्रकार एमएसएससी खाते में हर तिमाही में 24,000 रुपये का निवेश करके आप 2 साल तक हर 3 month के बाद आपको 27,845 रुपये निकाल सकेंगे।
यह से करे आवेदन महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना
हर तीन महीने में ब्याज दिया जाएगा
एमएसएससी (MSSC) खाता ब्याज हर तीन महीने में उपलब्ध है। यह पैसा आपके खाते में जमा होता है लेकिन इसका भुगतान खाता बंद होने के बाद ही होता है।
यह भी देखो : Post Office की ये 5 जबरदस्त स्कीम्स में करें इंवेस्ट, गांरटीड मिलेगा रिटर्न
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है