Mutual Fund: 21 की उम्र पर आपका बच्चा होगा करोडपति और आपको कहेगा Thank You…इनवेस्टमेंट की ये निति करेगी कमाल
Mutual Fund : बच्चों की जन्म के साथ अगर आप उसके लिए फाइनेंसिंग प्लानिंग भी शुरू कर दे तो उसकी तमाम जिम्मेदारियां के लिए आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं होगी आज के समय में निवेश के लिए कई साधन है आप अपने जीवन जरूरत के हिसाब से बच्चों के लिए कुछ ना कुछ निवेश शुरू कर सकते हैं
लेकिन अगर आप बच्चों के लिए मोटा फन जमा करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना जरूरी है SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप उसके लिए करोड़ से ज्यादा रकम भी जोड़ सकते हैं लिए हम आपको बताते हैं फार्मूला जिसके जरिए आपका बच्चा किसकी उम्र में करोड़पति बन सकता है
जानिए यह फार्मूला
यह फार्मूला है 21X10X12 का इस फार्मूला के हिसाब से आपके बच्चों के जन्म के साथ ही SIP के जरिए म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना है और यह निवेश लगातार 21 सालों तक जारी रखना है 10 से मतलब ₹10000 से है यानी आपके बच्चे के नाम से ₹10000 की मासिक SIP चलानी है ओर 12 का मतलब रिटर्न से है SIP का औसत रिटर्न 12 % माना जाता है
कैसे बच्चा बनेगा करोड़पति समझिए
अगर आप इस फार्मूले को अप्लाई करते हुए बच्चेबके जन्म के साथ हि उसके नाम से 10,000 रु की मासिक SIP शुरू करते हैं ओर इस लगातार 21 सालों तक जारी रखते है तो आप 21 साल में कुल 25,20,000 रु का निवेश करेंगे एसआईपी के ऑसतन रिटर्न 12% के हिसाब से कैलकुलेट करने पर 21 सालों में इस रकम पर 88,66,742 रु ब्याज के तौर पर मिलेंगे
इस तरह निवेदिता रकम और ब्याज को मिलाकर 21 साल बाद कुल 1,13,86,742 रु मिलेंगे . इस तरह 21 की उम्र पर आपका बच्चा 1 करोड़ रु से ज्यादा का मालिक होगा इन पैसों से उसकी भविष्य की तमाम जरूरत है पूरी होगी और बड़ा होकर इसके लिए वह आपको थैंक यू बोलेगा
10,000 की SIP से फ़ायदा
तमाम लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर हर महीने 10,000 रु शिप के लिए कैसे निकल जाए तो आपको बता दे की फाइनेंसियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई का काम से कम 20% हर हाल में निवेश करना चाहिए ऐसे में अगर आपकी इनकम 50,000 रु है तो उसका 20-20 पर्सेंट होगा अपनी जरूरत को थोड़ा नियंत्रित करके आप 10000 रु बच्चों के नाम निवेश कर सकते हैं वहीं अगर आपकी सैलरी 50,000 रु से ज्यादा है तो आपके लिए यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है