अब बिना किसी Aap से पता चलेगा किसने किया है fake call , TRAI ला रहा नया फीचर
मोबाइल कॉलिंग की दिशा में सरकार की ओर से बड़ा बदलाव किया जा रहा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) जल्द ही केवाईसी आधारित प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जिससे आपके मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर का नाम प्रदर्शित होगा, जो कि TrueCaller जैसा दिखता है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।
दरअसल, TrueCaller पर दिखने वाले नाम से धोखाधड़ी की आशंका रहती है। लेकिन सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली केवाईसी आधारित प्रक्रिया लागू होने के बाद फर्जी कॉल (fake call) के दौरान सामने आने वाले नाम बिल्कुल सही होंगे।
इसके लिए व्यक्ति का नंबर मोबाइल में सेव होना जरूरी नहीं होगा। इस मामले में ट्राई की ओर से दूरसंचार विभाग से परामर्श शुरू कर दिया गया है। ट्राई के चेयरमैन पीडी वाघेला ने कहा कि कुछ महीनों में इस पर चर्चा शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी देखो :- हेलमेट पहनने पर देना होगा 2000 का जुर्माना (Challan) , हो जाएं सावधान
फर्जी कॉल (fake call) करने वाला पहचान छुपा नहीं पाएगा
यह नई केवाईसी आधारित प्रक्रिया डीओटी के मानदंडों के अनुसार होगी। केवाई आधारित प्रक्रिया फर्जी कॉल (fake call) करने वालों को उनके केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) के अनुसार पहचानने में मदद करेगी। इस प्रक्रिया में टेलीकॉम कंपनियों को सभी ग्राहकों से केवाईसी के नाम से आधिकारिक नाम, पता दर्ज करना होगा।
इसके अलावा दस्तावेज के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली बिल की रसीद देनी होगी। जिससे धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम हो जाएगी। एक बार नई केवाईसी आधारित प्रक्रिया लागू हो जाने के बाद कॉलर अपनी पहचान छुपा नहीं पाएगा।
केवाईसी आधारित प्रक्रिया होगी अनिवार्य
केवाईसी प्रक्रिया सभी के लिए अनिवार्य होगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि यह जरूरी है कि इस नई प्रक्रिया में अनावश्यक कमर्शियल कम्युनिकेशन (यूसीसी) या स्पैम कॉल और मैसेज की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही फ्रॉड कॉलिंग को रोकने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक को भी लागू किया गया है। फर्जी कॉल (fake call) आना भी बंद हो जायँगे
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे
ये भी देखो :- Whatsapp ने दी बड़ी सोगात , चुटकियों में खुलेगा छोटा – बड़ा बिजनेस , फ्री मिलेगी सुविधाए