Piaggio Vespa Dual Scooters : वेस्पा 125 और वेस्पा 150 के डुअल कलर ऑप्शन लॉन्च, जानें कीमत
Piaggio Vespa Dual Scooters :पियाजियो इंडिया ने ग्राहकों के लिए वेस्पा 125 और वेस्पा 150 स्कूटर रेंज के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये नए मॉडल लेटेस्ट BS6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुरूप हैं। कंपनी ने नए वेस्पा डुअल 125 और वेस्पा डुअल 150 भी लॉन्च किए हैं जो डुअल टोन कलर ऑप्शन (Dual Tone Color Option) में उपलब्ध होंगे।
वेस्पा के इन दोनों स्कूटर्स को चार डुअल टोन कलर ऑप्शन (Dual Tone Color Option)में खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में इन स्कूटर्स की कीमत कितनी है? और वेस्पा के ये स्कूटर आपको किस कलर ऑप्शन में मिलेंगे, आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं।
Vespa Dual की जाने प्राइस
2023 वेस्पा डुअल (Vespa Dual) 125 रेंज की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये से शुरू होती है, यह कीमत इस स्कूटर के 125 वीएक्सएल वेरियंट की है। वहीं, इस स्कूटर के 150 VXL वेरियंट की कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये है। नई वेस्पा डुअल रेंज में आपको नए कलर ऑप्शन के अलावा कंफर्टेबल बैकरेस्ट और बॉडी पैनल पर नए स्टीकर्स देखने को मिलेंगे।
वेस्पा वीएक्सएल 125 और वेस्पा वीएक्सएल 150 दोनों ही स्कूटर्स में आपको राउंड हेडलैंप दिया गया है, जबकि वेस्पा एसएक्सएल 125 और वेस्पा एसएक्सएल 150 मॉडल्स को रेक्टेंगुलर हेडलैंप डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।
इन कलर ऑप्शन में मिलेंगे Vespa Scooters, जानें डीटेल्स
2023 वेस्पा डुअल वीएक्सएल 125 और 2023 वेस्पा डुअल वीएक्सएल 150 को पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक के अलावा पर्ल व्हाइट और बेज, पर्ल व्हाइट और एजुरो प्रोवेन्ज़ा में लॉन्च किया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ वेस्पा डुअल (Vespa Dual) एसएक्सएल 125 और वेस्पा डुअल एसएक्सएल 150 स्कूटर कॉपर व्हाइट और मैट रेड शेड्स में उपलब्ध कराए गए हैं। वेस्पा की यह नई डुअल रेंज अब देश भर में कंपनी के 250 से अधिक डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Piaggio Vespa Dual Scooters
यह भी देखो : Electric Scooter Vida V1 : सिर्फ 499 रुपये में घर ले आए ये ई-स्कूटर, रेंज 165 किमी
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है