PM Vishwakarma Yojana kya hai : पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे ले , जानिए कैसे करे आवेदन
PM Vishwakarma Yojana 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू गई है पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 एक सूक्ष्म , लघु और मध्यम उधम लोगों के लिए शुरू की गई है इस योजना का शुभआरंभ 17/09/2023 को हुआ है पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विश्वकर्माओ को व्यापार के लिए ट्रेनिंग पर 500 रु प्रतिदिन और 15000 रु टूल किट के लिए दिए जाएंगे
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है
पीएम विश्वकर्मा योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश भर में जितने भी परम्परागत काम करने वाले व्यक्ति है जैसे छोटी नाव बनाने वाले, कारपेंटर, कृपाण बनाने वाले, लौहार थर्मल और टूल किट बनाने वाले, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, सुनार कुम्हा, मोची , मिस्त्री , टोकरी बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले , नाई , मालाकार , धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने वाले कारीगर शामिल है
यह भी देखो : PM Aawas Yojna 2022 क्या है कैसे ले लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना में विश्वकर्माओं को पहले चरण में 1 लाख का 18 महीनों के लिए 5% ब्याज पर बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा …वही दुसरे चरण में पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 2 लाख का लोन 30 महीनों के लिए 8% ब्याज पर बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा
PM Vishwakarma yojana training – प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग
सरकार ने विश्वकर्मा सम्मान योजना की ट्रेनिंग 7 और 15 दिनों की रखी है यदि कोई कुशल कारीगर है तो उसे 7 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी | ट्रेनिंग करने पर 500 भी रोज दिए जायेंगे जिससे मजदूरों को या जो भी ट्रेनिंग लेना चाह रहे है उन को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े
जरूरतमंद व्यक्ति PM Vishwaskarma Kaushal Samman Yojana 2023 में PM Vishwakarma Portal पर जाकर Registration Online कर सकते है पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 अपडेट पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइड पर विजिट भी कर सकते है
PM Vishwaskarma Scheme Benefits : – प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ
1..विश्वकर्मा को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट और आईडी प्रदान की जाएगी
2..ये ट्रेनिंग 5 से 7 दिन दी जाएगी
3..रूचि अनुसार आप अपनी ट्रेनिंग को 15 दिनों के लिए भी करवा सकते है
4..ट्रेनिंग में काम कर रहे ट्रेनर्स को 500 रु दिए जाएंगे
5..विश्वकर्मा को ट्रेनिंग के बाद 15000 रु दिए जाएंगे
6..1 लाख के लोन 18 महीनों के 5% ब्याज पर बिना गारंटी के दिया जाएगा
7..2 लाख का लोन 30 महीने के लिए 8% ब्याज पर बिना गारंटी के दिया जाएगा
PM Vishwakarma Yojana Eligibility :- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पात्रता
1 व्यक्ति भारतीय नागरिक हो
2 हाथो या औजारों से काम करता हो
3 उम्र 18 साल से अधिक हो
4 पिछले 5 सालों में PMEGP , PM SVANidhi , Mudra Loan ना लिया हो
5 लाभ परिवार के किसी भी एक व्यक्ति को ही मिलेगा
6 सरकारी नोकरी में होते हुए इस का लाभ नही मिलेगा
PM Vishwakarma Yojana 2023 दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- बैंक खाता
- राशन कार्ड
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है