Post Office Savings Account : डाकघर बचत खाते में जमा करें सिर्फ 500 रुपये, मिलता है बैंकों से बेहतर ब्याज
Post Office Savings Account : आपको किसी योजना का लाभ लेना हो या पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन करना हो, इन सबके लिए आपके पास एक बचत खाता होना बहुत जरूरी है। इसलिए आज ज्यादातर लोगों के पास बचत खाता है।
कुछ लोगों के पास 1 से अधिक खाते भी हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग यह खाता बैंक में खुलवाना पसंद करते हैं, लेकिन बैंक की तरह आप पोस्ट ऑफिस में भी बचत खाता खोल सकते हैं। इसके कई फायदे हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. आइए बताते हैं-
बैंकों से बेहतर ब्याज पाएं
हर कोई चाहता है की उसकी जमा राशि पर उसको अच्छा खासा ब्याज मिले जिसमे बैंको में 2.70 से 3 % तक का ही ब्याज दिया जाता है लेकिन पोस्ट ऑफिस में इसके मुकाबले ज्यादा ब्याज दिया जाता है
बैंकों और डाकघरों में मिलने वाला ब्याज
- डाकघर बचत खाते पर ब्याज: 4.0%
- एसबीआई बचत खाते पर ब्याज: 2.70%
- पीएनबी बचत खाते पर ब्याज: 2.70%
- बीओआई बचत खाते पर ब्याज: 2.90%
- बीओबी बचत खाते पर ब्याज: 2.75%
- एचडीएफसी बचत खाते पर ब्याज: 3.00% से 3.50%
- ICICI बचत खाते पर ब्याज: 3.00% से 3.50%
न्यूनतम जमा राशि 500 रु
बैंक में खाता खुलवाओ या फिर Post Office में सभी में मिनिमम बैलेंस बनाकर रखना जरूरी होता है नहीं तो जुर्माना देना पढता है जिसमे बैंको में कम से कम 1000 होती है लेकिन डाकघर में आप बचत खाता 500 रु में भी खोल सकते है
इनके लिए चार्ज देना होगा
- डाकघर बचत खाते में 500 रु से कम राशि होने पर वित्तीय वर्ष के अंत में 50 रु काटे जाएँगे
- अगर आप डुप्लीकेट पासबुक दिखाते है तो आपको 50 रु देने होंगे
- खाता डिटेल या जमा रसीद दिखाने पर 20 रु देने होंगे
- आपका अकाउंट ट्रांसफर और गिरवी रखने पर 100 रु का खर्च आएगा
- नॉमिनी का नाम बदलने पर 50 रु का खर्चा आएगा
- एक साल में चेक बुक में 10 पन्नों से ज्यादा यूस करने से 2 रु प्रति पन्ना खर्चा आएगा
कौन खोल सकता है खाता
कोई भी अपना खाता post office में खोल सकते है वही 2 लोग मिल कर भी खाता खोल सकते है या फिर किसी नाबालिग का खाता अगर खोलना है तो उसके माता पिता उसका खाता खोल सकते है…Post Office Savings Account
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है