Homeअन्य ख़बरेRose Pudding Recipe : रोज पुडिंग रेसिपी बनाने की विधि | Rose...

Rose Pudding Recipe : रोज पुडिंग रेसिपी बनाने की विधि | Rose day special

Rose Pudding Recipe : रोज पुडिंग रेसिपी बनाने की विधि | Rose day special

Rose Pudding Recipe : आज से प्यार का सप्ताह शुरू हो गया है जैसे की अक्सर कहा जाता है कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है तो वैसे ही क्यों ना कुछ अपने पार्टनर के लिए आज के दिन कुछ स्पेशल बनाया जाए वह भी रोज से ….आप अपने पार्टनर को Rose day पर तोहफे के साथ कुछ स्पेशल भी दे सकते हैं

Rose day को सिर्फ गुलाब देकर ही नहीं बल्कि कुछ स्पेशल खिलाकर भी मनाया जा सकता है आज हम आपके लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल रेसिपी (Valentine’s Day Special Recipe) यानी कि रोज मिल्क पुडिंग रेसिपी (Rose Milk Pudding Recipe) लेकर आए हैं आइये रोज पुडिंग बनाने की विधि जानते हैं

यह भी देखो : vastu tips : इन 5 त्योहारों पर गलती से भी नही बनानी चाहिये रोटी

सबसे पहले रोज पुडिंग की सामग्री :(Rose Pudding Ingredients)

  • गुलाब का शरबत
  • दूध
  • चीनी
  • चाइना ग्रास
  • पानी

रोज पुडिंग विधि : (Rose Pudding Recipe)

सबसे पहले 10 मिनट के लिए चाइना ग्रास यानी रवि फाइबर को भिगोकर रख दें इसके बाद से एक बर्तन में पानी डालकर धीमी आंच पर गर्म कर लें इससे आपको तब तक उबालना है जब तक कि घास पूरी तरह पानी में नहीं चली जाए

दूसरी तरफ एक बर्तन में दूध और चीनी को मिक्स करके उबाल आने के बाद चाइना ग्रास का भुना हुआ पानी भी इसमें मिला दें इसके बाद गुलाब का शरबत भी मिश्रण में मिला दें इसे करीब 3 मिनट तक उबालकर पका लें इसके बाद गैस को बंद कर दें इसके 5 मिनट बाद मिश्रण को डाल दे

इसे सेट होने में कम से कम 15 मिनट का समय लगेगा सेट होने के बाद से करीब 2 घंटे के लिए फ्रिज में जमने के लिए रख दें इसके बाद आप इसे सजा कर सर्व भी कर सकते हैं ऊपर से गुलाब की प्रक्रिया भी डाल सकते हैं : Rose Pudding Recipe

यह भी देखो : Healthy Life :- स्वस्थ जीवन के 9 तरीके

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments