Sanskrit Quiz : विश्वस्तरीय संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिपु गोराइ ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया
Sanskrit Quiz : तेलंगाना से प्रेमप्रसाद भण्डारी जी द्वारा प्रायोजित संस्कृत प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के दिपु गोराइ ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्राप्त समाचार अनुसार गुजरात से राष्ट्रीय संस्कृत प्रचारक जगदीश डाभी 9 साल से सतत सोशल मिडिया के विविध प्लेटफार्म पर विविध इवेंट्स द्वारा संस्कृत का प्रचार-प्रसार करने में जुटे है
इस गत रविवार से फेसबुक के online संस्कृत शिक्षणम् नामक ग्रुप में एकबार फिर विश्वस्तरीय संस्कृत प्रश्नोत्तरी (Sanskrit Quiz) प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ किया है । इस प्रतियोगिता में देववाणी से 10 प्रश्न पूछे जाते है । कुछ नियम भी रखें गयें है
प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र दिया
इस प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रायोजक थे तेलंगाना से प्रेमप्रसाद भण्डारी जी । प्रेमप्रसाद जी ओयसिस स्कूल हैदराबाद में एक प्राध्यापक एवं संस्कृत अनुरागी है आपको बता दें कि इस रविवासरीय संस्कृत प्रतियोगिता (Sanskrit Quiz) में पश्चिम बंगाल से दिपु गोराइ (पश्चिमवङ्गः) प्रथम स्थान प्राप्त किया है । द्वितीय स्थान पर रहे ओडिशा से शुभलक्ष्मी आचार्य तथा तृतीय स्थान पर रहे असम से केशव शरण उपाध्याय: शास्त्री जी रहे तीनों विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र भेजा जायेगा
सभी विजेताओं को दी शुभकामना
इस प्रतियोगिता में जगदीश डाभी जी के सहयोगी उत्तराखंड से अमित ओली जी है जोकि संस्कृत रसास्वाद नामक संस्था के संस्थापक है । तथा हिमाचल प्रदेश से संस्कृत समाचारपत्र के संवाददाता एवं कवि शिवा शर्मा जी । मिडिया पार्टनर के रुप उनके साथ जुड़े है
गुजरात के सुरत शहर से प्रकाशित दैनिक संस्कृत समाचारपत्र विश्वस्य वृत्तान्त: तथा हिमाचल प्रदेश से प्रकाशित दैनिक संस्कृत अखबार हिमसंस्कृतवार्ता: । सभी विजेताओं को आयोजक जगदीश डाभी जी ने शुभकामना देतें हुये कहा कि लगातार संस्कृत प्रचार कार्य में जुटे रहेंगे तभी देववाणी को बचा पायेंगे ।
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है