SBI Annuity Deposit Scheme : इस स्कीम के आगे LIC भी फेल , 10 लाख लगाकर हर महीने कमाए 11870 रु
SBI Annuity Deposit Scheme : अगर आप सीनियर सिटीजन है और निवेश के जरिए रेगुलर इनकम हासिल करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) या एडीएस (ADS) पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post office monthly income scheme) एलआईसी लाइफ एन्युटी और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वे योजनाएं हैं जिनमें पैसा लगाने वाले को हर महीने या तिमाही में रेगुलर इनकम होती है
एसबीआई की एडियस इनमें सबसे ज्यादा मंथली कमाई कराती है आप इस स्कीम में 10 लाख रु लगा कर हर महीने में करीब 12 हज़ार रु कमा सकते हैं
यह भी देखो : Kanaya Sumangala Yojana : कन्या सुमंगला योजना क्या है और कैसे करें आवेदन
क्या है इस योजना की खासियत
लोग बैंक से लोन लेकर ईएमआई (EMI)भरते हैं जबकि एसबीआई आईडीएस (SBI ADS)के तहत आप निवेश करके बैंक को एक तरह से लोन देते हैं जिसके बदले में बैंक आपको मासिक ईएमआई देता है
कितने हैं ब्याज दरें
एसबीआई एडीएस पर उतनी ही ब्याज दरें ऑफर करता है जितनी कि टर्म डिपॉजिट पर इस समय सीनियर सिटीजन को 10 साल की एडीएस पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलेगी वैसे ये स्कीम 36 ,60, 85 महीनों के लिए भी उपलब्ध है आप एडियस की बाकी पूरी जानकारी आप इस लिंक पर ले सकते हैं
SBI Annuity Deposit Scheme
कैसे मिलेंगे हर महीने 11870
यदि आप 7 .5 फीसदी ब्याज के आधार पर 10 साल के लिए एसबीआई एडीएस में पैसा लगाते हैं तो कैलकुलेटर के अनुसार आपको हर महीने 11870 रु मिलेंगे | हर महीने ईएमआई में प्रिंसिपल अमाउंट बढेगा | ऐसा इसलिए क्योंकि हर महीने बैंक के पास आपका प्रिंसिपल अमाउंट कम होगा बैंक बचे हुए पैसे के हिसाब से ब्याज कम देगा मगर 11870 रु की रकम पूरा करने के लिए ईएमआई में प्रिंसिपल अमाउंट बढ़ता रहेगा आखिर में पूरा प्रिंसिपल अमाउंट खत्म हो जाएगा
एलआईसी से ज्यादा कमाई
अगर आप एलआईसी की लाइफ एन्युटी में 10 लाख रु लगाएं तो आपकी मासिक कमाई 5396 रु होगी | हलाकि एलआईसी ये पैसा पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक देती है वही पोस्ट ऑफिस में 7.40 फ़ीसदी ब्याज दर के आधार पर यह राशि 6167 रु होगी।
मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने की सुविधा
एसबीआई एडीएस में मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की भी सुविधा मिलती है पर इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता हालांकि एसबीआई एसबीआई सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से भी बेहतर मानी जाती है
यह भी देखो : Free Solar Panel Yojana Kya Hai kaise kre Aawedan
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है