HomeहोमShiv Nandi Ki Puja : आखिर भगवान शिव के भक्त नंदी की...

Shiv Nandi Ki Puja : आखिर भगवान शिव के भक्त नंदी की पूजा ऐसे करने से क्यों आती है घर लक्ष्मी

Shiv Nandi Ki Puja : आखिर भगवान शिव के भक्त नंदी की पूजा ऐसे करने से क्यों आती है घर लक्ष्मी

Sawan Nandi Puja : नंदी को भगवान शिव (Lord Shiva) के सबसे प्रिय गणों में भी शामिल किया गया है। उन्हें कैलाश पर्वत का द्वारपाल भी माना जाता है। किसी भी शिव मंदिर (Shiva Temple)में कुछ ही दुरी पर भगवान शिव (Bhagwan Shiv)के सामने नंदी जी विराजमान हो जाते है

How to pray to Nandi

ऐसी मान्यता है कि नंदी (Nandi) के कानों में यदि कोई मनोकामना बोल दी जाए तो वह भोलेनाथ(Bholenath)
तक अवश्य पहुंच जाती है और शीघ्र ही पूरी हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि नंदी महादेव को इतने प्रिय हैं कि वे कभी भी उनकी प्रार्थनाओं या इच्छाओं को अस्वीकार नहीं करते हैं। आपको हम भक्त नंदी से जुडी इस मान्यता के बारे में कुछ रोचक नियम बताने वाले है

यह भी देखो :Sawan 2022 : यह 5 पौधे सावन में दिलाएंगे मनचाहा वरदान ,जिनमें भगवान शिव करते है वास

कान में बात कहने के नियम

कोई भी इच्छा कहने से पहले नंदी (Nandi puja)की पूजा करें। अपनी इच्छा हमेशा बाएं कान में ही बोलें। अपनी इच्छा बोलते समय अपने होठों को अपने हाथों से ढक लें। इसके साथ ही नंदी के कान में किसी का बुरा ना बोले ना ही किसी के लिए बुरी बात नंदी को कहे । नंदी के सामने अपनी मनोकामनाएं बोलने के बाद उनके सामने कुछ भी चढ़ाएं। जैसे फल, पैसा या प्रसाद।

आखिर क्यों बोलते है नंदी को कान में बात

ऐसा माना जाता है कि नंदी के कानों में अपनी इच्छा बोलने के बाद ही शिव मंदिर से बाहर जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार शिव हमेशा अपनी तपस्या में रहते हैं, जिससे उनकी तपस्या में कोई विघ्न न आए, नंदी वहीं रहते हैं। ऐसे में जो भक्त शिव के दर्शन करने आते थे, वे नंदी के कानों में अपनी मन्नत बोलकर चले जाते थे. नंदी के कानों से बात शिव जी के पास जाती थी, तभी से नंदी के कानों में शिव जी के भक्त आपनी बात नंदी को केहने लगे (sawan shivratri 2022)

नंदी के सामने दीपक जलाएं

शिव की पूजा करने के बाद नंदी के सामने दीपक जलाना चाहिए। इसके बाद नंदी महाराज की आरती करें। बिना किसी से कुछ कहे अपनी इच्छा नंदी के कानों में कहो।

शिवलिंग के बाद अवश्य करें नंदी की पूजा

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव (Lord Shiva)की पूजा करने के बाद नंदी जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। यदि आप शिवलिंग की पूजा करके ही घर आते हैं, तो आपको शिवलिंग की पूजा का पूरा फल नहीं मिलेगा।

नंदी के कानों में बोलने से हर मनोकामना पूरी होती है।

अक्सर लोग नंदी के कानों में अपनी इच्छाएं बोलते हैं। ऐसा माना जाता है कि नंदी के कान में बात करने से उनकी मनोकामना पूरी होती है। लेकिन कई बार लोग भगवान शिव की पूजा करने के बाद ही घर जाते हैं। लेकिन भगवान शिव (Lord Shiva)के साथ नंदी की पूजा का भी महत्व माना जाता है।

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

यह भी देखो : Lord Shiva : भूतों ने किया शिव मंदिर का निर्माण , मंदिर देख लोग हेरान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments