HomeदुनियाTaiwan Tourism : विदेश घूमने का है प्लान तो जल्दी करे ,...

Taiwan Tourism : विदेश घूमने का है प्लान तो जल्दी करे , इस देश में भारतीयों के लिए खास इंतजाम एयरपोर्ट से उतरते ही मिलेंगे 54,500 रूपये

Taiwan Tourism: विदेश घूमने का है प्लान तो जल्दी करे , इस देश में भारतीयों के लिए खास इंतजाम एयरपोर्ट से उतरते ही मिलेंगे 54,500 रूपये

Taiwan Tourism : आखिर ‘दुनिया ‘में घूमना किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन, मंहगाई और रोजमर्रा की जरूरतों का क्या करें, सफर का खर्चा ही नहीं बहुत कुछ सोच कर हम अपने मन में ही अपनी इछाओ को मन में ही दबा लेते है लेकिन दिलों में दबी इस चाहत को शायद ताइवान टूरिज्म सरकार ने पहचान लिया है।

इसलिए उनके देश घूमने आने वालों को सरकार करीब 14 हजार रुपए दे रही है। इसके लिए पर्यटकों को कुछ खास करने की भी जरूरत नहीं है। भारतीय पर्यटकों के लिए एयरपोर्ट पर ही खास इंतजाम किए गए हैं।

दरअसल, कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया लंबे समय तक घरों में कैद रही और लोग दूसरे देशों की यात्रा करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. हांगकांग और ताइवान जैसे देशों की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर करती है। यही वजह है कि इन दोनों देशों ने उनके यहां आने वालों को नकद प्रोत्साहन राशि देने की योजना बनाई है।

यह भी देखो : IRCTC Thailand tour package 2023: 50,000 रूपये से भी कम में थाईलैंड घूमने का मौका , रहना और खाना फ्री

इसी कड़ी में ताइवान सरकार (Taiwan Goverment) घोषणा की है कि उसके देश में आने वाले हर पर्यटक को 165 डॉलर (13,600 रुपये) दिए जाएंगे. इसके अलावा समूह में आने वाले पर्यटकों को कुल 658 डॉलर यानी 54,500 रुपये का नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा।…Taiwan Tourism

5 लाख पर्यटकों को मिलेगा कैश

ताइवान के परिवहन मंत्री वांग कु साई ने कहा है कि यह पैसा पर्यटकों को डिजिटल रूप में दिया जाएगा. सरकार ने अभी यह नहीं बताया है कि यह योजना कब और कैसे शुरू की जाएगी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे लकी ड्रा या एयरलाइंस के जरिए पर्यटकों तक पहुंचाया जाएगा। हांगकांग ने भी फरवरी की शुरुआत में इसी तरह की पेशकश की थी और यहां आने वाले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त हवाई टिकट देने की घोषणा की थी।

आप पैसा कहाँ खर्च कर सकते हैं

ताइवान के परिवहन मंत्री का कहना है कि डिजिटल रूप में दिए गए इन पैसों का इस्तेमाल पर्यटक होटल, टैक्सी-कैब बुकिंग और यात्रा के अन्य खर्चों में कर सकते हैं. ताइवान ने कोरोना से प्रभावित पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए करीब एक लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया है. इसी क्रम में पर्यटकों को सीधे नकद प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, जिसका लाभ अन्य देशों से आने वाले पर्यटक उठा सकते हैं।

भारतीय पर्यटक लाभ कैसे उठाएं | Taiwan Tourism

  • भारतीय पासपोर्ट धारकों को ताइवान जाने के लिए वीजा के लिए अग्रिम रूप से आवेदन करना होगा, जो चीन गणराज्य (ROC) के तहत लागू होगा।
  • आवेदक को ताइवान में ठहरने का किराया , राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, बैंक स्टेटमेंट और विजिटर वीजा के मामले में निमंत्रण पत्र दिखाना होगा।
  • यदि भारतीय पर्यटक समूह में ताइवान जाते हैं, तो वे ई-वीजा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

भारतीयों के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान, न्यूजीलैंड, अमेरिका और ब्रिटेन के पर्यटकों को भी ई-वीजा के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। Taiwan Tourism

यह भी देखो : राजस्थान में पर्यटन स्थल के बारे में जानें | Tourist Spots in Rajasthan

यह भी देखो : Trip of Nepal :- 4 सबसे खूबसूरत जगहें…जिसे देख आप भी होंगे ख़ुश

यह भी देखो : 2 Night and 3 Days Best Trip of Rajasthan

यह भी देखो :Places to Visit in Shirdi :- क्या आप जानते है शिरडी मंदिर से जुडा ये रहस्य

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments