HomeमनोरंजनViral Video: बंदरों की क्लास भी शुरु हुई , युवक ने पढ़ाया...

Viral Video: बंदरों की क्लास भी शुरु हुई , युवक ने पढ़ाया ‘अ’-‘आ’….. देखे विडियो

Viral Video: बंदरों की क्लास भी शुरु हुई , युवक ने पढ़ाया ‘अ’-‘आ’ ….. देखे विडियो

Viral Video: बंदरों की क्लास भी शुरु हुई , युवक ने पढ़ाया ‘अ’-‘आ’ ….. देखे विडियो

Viral Video : सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वायरल वीडियो (Viral Video) चल रहे हैं। जिसमें कई फनी और क्यूट रिएक्शन वाइरल वीडियो (Viral Video) भी शामिल हैं. जिसमें बंदर का वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि बंदर हमेशा अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों को हंसाते रहते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो बंदर ‘ए’-‘ए’ पढ़ते नजर आ रहे हैं।और उनके साथ बैठा एक शक्स उनको पढ़ाता नज़र आरहा है….आप विडियो को देखेंगे तो चोंक उठंगे की अब बन्दर भी पड़ने लगे है पर इस विडियो में बंदर भी बच्चों की तरह पढाई से भागते नज़र आरहे है

यह भी देखो : Viral Video : जयमाला पर दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को पहनाते हैं सांप, वीडियो देख पैरों तले जमीन खिसकी

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दो बंदरों को सिखाने की कोशिश करता दिख रहा है. वह बंदरों को केले का लालच देकर उन्हें लिखना सिखाने की कोशिश कर रहा है। इसमें युवक कॉपी और मार्कर लेकर बंदरों को ए, ए लिखना सीख रहा है। लेकिन बंदर सीखने का नाम नहीं ले रहे हैं।

यहा देखो वायरल वीडियो (Viral Video) 

उसके बाद जब व्यक्ति बंदरों को केला खिलाता है और फिर उन्हें लिखने को कहता है। लेकिन केले का लालच देने के बाद भी बंदर उसकी एक नहीं सुनते। वह उन्हें जोर से पढ़ना भी सिखाता है लेकिन बंदर हैं जो सिर्फ केले खाते हैं और जब युवक उन्हें लिखने के लिए कॉपी देने की कोशिश करता है, तो वे भाग जाते हैं। वे बार-बार युवक के केले से भरे बैग को खोलने की कोशिश करते हैं। ये देखना काफी जबरदस्त लग रहा है

आपको बता दें, जब व्यक्ति मार्कर देता है, तो बंदर बड़ी मुश्किल से मार्कर को पकड़ लेते हैं, लेकिन वे उसे चबाना शुरू कर देते हैं और जब भी व्यक्ति कॉपी को उनकी ओर बढ़ाता है, तो वे वहां से भाग जाते हैं। आदमी काफी देर तक बंदरों को पढ़ना-लिखना सिखाने की कोशिश करता रहता है।

लेकिन बंदरों पर कोई असर नहीं होता। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही ये (Viral Video) काफी चर्चा में भी रहा है. साथ ही उसको बिना पढ़े शादी नही होगी ये भी केहता है उसके बाद भी बंदर के कानों तक जू नही रेंगती है

इस वीडियो को द खुरापति इंडियन नाम के चैनल पर यूट्यूब पर शेयर किया गया है। यह खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ,…..इस वाइरल विडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है लोग इस वायरल विडियो (Viral Video) को जमकर वायरल

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

यह भी देखो : Viral video : तोते ने मम्मी को बुलाकर मांगी चाय , विडियो देख उड़ेंगे होश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments