HomeमनोरंजनViral Video: चोरी करने घर में घुसा चोर , फिर जो हुआ...

Viral Video: चोरी करने घर में घुसा चोर , फिर जो हुआ उसे देख आपकी छुट जाएगी हँसी

Viral Video: चोरी करने घर में घुसा चोर , फिर जो हुआ उसे देख आपकी छुट जाएगी हँसी

video viral : आजकल तो सोशल मिडिया पर शॉर्ट वायरल वीडियो की बाढ़ सी आई हुई है आज जो चोर का विडियो हम आपको दिखा रहे है उसको देख कर आपको गुस्सा नही आयेगा वल्कि उसको देख आपकी हँसी छुट जायेगी यह मज़ेदार विडियो आजकल काफ़ी चर्चा में है

विडियो में एक चोर घर में चोरी करने के इरादे से घर में घुसने की कोशिस करता है …मगर उसके साथ जो कुछ हुआ वो आप सोच भी नही सकते हो उसे देख आपकी हँसी छुट जाएगी ….इस viral video में आप देखेंगे की कैसे चोर का दाव उसी पर उल्टा पड़ जाता है….

ये भी देखो :- Watch- Video : जापान (japan) के शख्स का आजीबोगरीब कारनामा, लाखों खर्च कर इंसान से बना ‘कुत्ता'(dog)

दरसल हुआ यह की घर का दरवाजा बंद देख कर एक शख्स चोरी करने के इरादे से वहा पंहुचा और घर के आसपास कोई ना दिखाई देने पर व दरवाजे पर चढ़कर छत पर चड़ने की कोशिस करने लगा …

यहा देखे विडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gidda company (@gieddee)

लेकिन कुत्तो की वजह से वो नहीं जा सका.. खुद को कुत्तो से घिरा देख चोर खुद को बचाने के लिए दरवाज़े पर ही लटकता रहा | इसी बीच कुत्ते भी उसको पकड़ने की कोशिश करते अजर आये और उसके नीचे आने का इंतजार कर रहे थे

बस ये विडियो यही रुक जाता है और ये नही दिख पता है की आगे आखिर क्या हुआ….viral video को instagram पर gieddee नाम के एक पेज पर अपलोड किया गया है जिसमे लिखा है आगे क्या हुआ

वायरल वीडियो (viral video ) हो गया है, और लोग ऐसी स्थिति में फंसे चोर पर हंसने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। कई उपयोगकर्ता यह जानने के लिए उत्सुक थे कि आगे क्या हुआ, जबकि अन्य ने टिप्पणी अनुभाग में हंसी के इमोजी डाले। एक यूजर ने लिखा, ‘लीजेंड्स कहते हैं कि वह अभी भी लटके हुए हैं,’ वहीं दूसरे ने कमेंट किया, ‘ये रज्ज भी उसी की साथ चला गया।

ये भी देखो :- Video : पति पर पत्नी का टॉर्चर , पत्नी की पिटाई से डरता था पति , देखे विडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments