आजकल घर की जरूरत को पूरा करने के लिए हर इंशान कोई न कोई घर बैठे बिजनेस करने की तलाश में है तो घर बैठे आप भी 4 बिजनेस कर सकते है 

इसके लिए कई बिजनेस इंडस्ट्रीज आपको छत के लिए अच्छा खासा प्लान और पैसा ऑफर करती है जिसके तहत आपको वो मोटी रकम भी देती है 

आप अपनी छत पर सोलर प्लांट लगाकर भी बिजनेस कर सकते है इससे ना सिर्फ आपका बिजली का बिल बच सकता है बल्कि मोटी कमाई भी हो सकती है 

अगर आपकी छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनी को किराये पर दे सकते है मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की और से हर महीने कुछ रकम दी जाती है

इसके लिए आपको नगर निगम से परमिशन लेनी होगी और आपको इसके लिए मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनिया से संपर्क कर सकते है 

आपका घर अच्छी लोकेशन पर है जो दूर से दिखई देता है या फिर मेन रोड पर बना हुआ है आपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा कर अच्छी कमाई कर सकते है

आप इस तरह की कई एजेंसी से संपर्क कर सकते है होर्डिंग का किराया प्रोपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है इस तरह भी आप घर बैठे पैसा कमा सकते है 

अगर आप के पास एक बड़ी छत है तो आप अपनी छत पर खेती करके आसानी से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको छत पर पोलीबैग में सब्जियों के पोधे लगाने होंगे |

टेरेस गार्डनिंग का आपके पास कितनी जगह है उस पर निर्भर करते है ड्रिप सिस्टम से इसकी सिचाई की जा सकती है इसके लिए आपकी छत पर अच्छी धूप आनी चाहिए