हरा भरा कबाब को स्टार्टर के तौर पर काफी पसंद किया जाता है
Image Credit : Social Media
रेस्टोरेंट में मिलने वाले हरे कबाब बहुत मुलायम और स्वादिष्ट होते हैं. लेकिन घर में मुलायम नहीं बन पाता.
Image Credit : Social Media
अगर आप भी मुलायम कबाब बनाने में असफल रहे है तो हम आपके लिए एक बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं
Image Credit : Social Media
हमारे स्टाइल में हरा भरा कबाब बनाकर आप पा सकते हैं परफेक्ट होटल जैसे स्वाद
Image Credit : Social Media
हरा भरा कबाब बनाने के लिए सबसे पहले हम पालक लेंगे, उसे काट लेंगे और गैस की मध्यम आंच पर ब्लांच होने के लिए रख देंगे
Image Credit : Social Media
अब हम पैन में लहसुन और हरी मिर्च का तड़का लगाएंगे और जब लहसुन नरम हो जाए तो इसमें मटर और कटी हुई शिमला मिर्च डाल देंगे
Image Credit : Social Media
इसके बाद जब यह पक जाए तो पालक, शिमला मिर्च और मटर को ग्राइंडर जार में डालकर दरदरा पीस लें
Image Credit : Social Media
अब इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें और इसमें उबले हुए आलू और पनीर डाल दें.
Image Credit : Social Media
अब इस मिश्रण में हम कसा हुआ अदरक, हल्दी, गरम मसाला, इलायची पाउडर, अमचूर पाउडर, हरा धनियां और भुना हुआ बेसन और स्वादानुसार नमक डालेंगे.
Image Credit : Social Media
अब हरा भरा कबाब को नरम बनाने के लिए इस मिक्सर में 1 कप दही डालेंगे. - अब सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें.
Image Credit : Social Media
अब सभी सामग्री को मिक्सर में अच्छे से मिक्स कर लें, इसके बाद गोल-गोल बॉल्स बनाकर पैन रखें .
Image Credit : Social Media