देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं।
Image Credit : Social Media
कोई भी इवेंट हो, नीता अंबानी अपनी खूबसूरती, स्टाइल और बेहतरीन लुक के कारण अपने परिवार की सभी महिलाओं पर हावी रहती हैं। तो आइए दिखाते है आपको उनका साड़ी कलेक्शन
Image Credit : Social Media
डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन बनारसी सिल्क से लेकर हैंडलूम, कांचीपुरम, चिकनकारी, कांजीवरम, ऑर्गेना और घरचोला तक है। नीता अंबानी के पास मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची तक बड़े डिजाइनरों की साड़ियां हैं।
Image Credit : Social Media
लाल कांचीपुरम साड़ी हाल ही में बेटे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने लाल कांचीपुरम साड़ी में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया। इस साड़ी को दक्षिण भारत के बुनकरों ने तैयार किया था. साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और जरदोजी कढ़ाई की गई है। इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
Image Credit : Social Media
कांचीपुरम साड़ी इसी इवेंट में नीता अंबानी ने आइवरी शेड की कांचीपुरम साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने सबसे बड़े पन्ना हार के साथ मैच किया था। नीता अंबानी का ये रॉयल साड़ी लुक काफी चर्चा में रहा था.
Image Credit : Social Media
नीता अंबानी गोल्डन साड़ी नीता अंबानी के पास कांची पुट्टू साड़ी है जो हैंडक्राफ़्टेड है। यह सिल्क साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत है।
Image Credit : Social Media
ब्रोकेड साड़ी यह मीनाकारी बेल वाली एक हस्तनिर्मित साड़ी है जो ज़री से बनी है। यह कढ़ियाल साड़ी है जो एक डिजाइनर पीस है।
Image Credit : Social Media
रेशम की साड़ी यह लैवेंडर रंग की बनारसी ब्रॉकेट साड़ी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। पार्टी फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट।
Image Credit : Social Media
डबल शेड साड़ी सब्यसाची की यह डुअल शेड साड़ी दिखने में भी बेहद खास है, जिसे हेरिटेज जूलरी के साथ कैरी करने पर और भी खूबसूरत लगती है।
Image Credit : Social Media