Sharad Purnima 2022 : शरद पूर्णिमा कब है ,जाने तिथि ,चंद्रोदय समय और धार्मिक महत्व
शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा के साथ चांदनी रात में खीर बनाकर रखने की परम्परा है
शरद पूर्णिमा इस बार 9 अक्टूबर को मानी जाएगी इस दिन आप व्रत और पूजा भी कर सकते है
इस दिन चंद्रमा की किरणों में औषधीय गुण होते है इसलिए चंद्रमा के सामने खीर रखी जाती है
शरद पूर्णिमा को कोजागर पूर्णिमा इसलिय कहते है की इस रात को माता लक्ष्मी प्रथ्वी पर भ्रमण करती है
माँ लक्ष्मी उन लोगो के घर जाती है जिनका घर साफ होता है जो माँ का इंतजार करते है
शरद पूर्णिमा की खीर का सेवन करने से आंखो की रोशनी तेज होती है साथ ही बच्चो के लिए भी यह बोहोत गुणकारी होता है
शरद पूर्णिमा की खीर का सेवन करने से आंखो की रोशनी तेज होती है साथ ही बच्चो के लिए भी यह गुणकारी होता है
अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा इसे लोगो तक भेजे और लाइक करे