Homeहोमहेलमेट पहनने पर देना होगा 2000 का जुर्माना (Challan) , हो जाएं...

हेलमेट पहनने पर देना होगा 2000 का जुर्माना (Challan) , हो जाएं सावधान

हेलमेट पहनने पर देना होगा 2000 का जुर्माना (Challan) , हो जाएं सावधान

नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक अगर आप हेलमेट पहन रहे हैं तो भी अब आपका 2000 रुपये का चालान (Challan) कटेगा…अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है तो ये सच है की आपके हेलमेट पहने पर भी चालान (Challan) कटेगा

इन नियमों का रखे ध्यान

आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। यदि आपने मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते समय हेलमेट की पट्टी नहीं पहनी है तो नियम 194डी एमवीए के अनुसार आपका 1000 रुपये का चालान (Challan)  और यदि आपने खराब हेलमेट बिना पट्टी के पहना है तो आपका रु. 1000 के अनुसार 194डी एमवीए चालान कट सकता है। ऐसे में हेलमेट पहनने के बावजूद भी आप का चालान (Challan) कटेगा….. 2000 रुपय नए नियमों का पालन नहीं करने के लिए।

ये भी देखो :- Free Smartphone :- सरकार दे रही इन पात्र महिलओं को मुफ्त समार्ट फोन

काटेंगे 20 हजार से ज्यादा का चालान, न करें ये गलती

इसके अलावा नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक अगर आप वाहन को ओवरलोड करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा ऐसा करने पर 2,000 रुपये प्रति टन का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा। ऐसा पहले भी हो चुका है जिसके हजारों चालान काटने के मामले सामने आ चुके हैं।

कैसे पता करें कि चालान काटा गया है

वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाएं। चेक इनवॉइस स्थिति विकल्प चुनें। आपको चालान (Challan) नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का विकल्प मिलेगा। वाहन संख्या विकल्प का चयन करें। जानकारी भरे और विवरण प्राप्त करे और उस पर क्लिक करे । उसके बाद चालान (Challan) सामने आ जायेगा

ट्रैफ़िक चालान ऑनलाइन कैसे भरें

https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं और इनवॉइस से संबंधित जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। चालान (Challan) की जानकारी के साथ एक नया पेज खुलेगा। भुगतान करने के लिए चालान खोजें। चालान (Challan) के साथ एक ऑनलाइन भुगतान विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। भुगतान की जानकारी भरें। भुगतान की पुष्टि करें। अब आपका ऑनलाइन चालान (Challan) भर दिया गया है।

हमारा उद्देश्य आपको यातायात नियमों की जानकारी देकर आपको जागरूक करना है। ताकि सड़क हादसों को भी रोका जा सके।

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

ये भी देखो :- सावधान , इन Apps को तुरंत करों Uninstall ,फेसबुक पासवर्ड और निजी जानकारिया हो सकती है लीक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments