HomeहोमSBI Doorstep Banking Services : ग्राहकों को घर बैठे मिलंगे 20,000 तक...

SBI Doorstep Banking Services : ग्राहकों को घर बैठे मिलंगे 20,000 तक कैश 

SBI Doorstep Banking Services : ग्राहकों को घर बैठे मिलंगे 20,000 तक कैश 

SBI Doorstep Banking Services: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को लुभावना ने के लिए नई सेवा शुरु की है SBI ने आपने ग्राहकों के लिए मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग सेवा की घोषणा की है कोई भी ग्राहक इस सेवा का एक महीने में 2 से 3 बार मुफ्त में लाभ उठा सकता है

SBI की बैंकिंग सेवा ग्राहकों के लिए धीरे धीरे सरल होती जारही है बदलते समय के साथ सभी बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादातर काम ऑनलाइन करने की अनुमति देता है लेकिन इन सब के बावजूद SBI बैंक ने अपने बुजुर्ग नागरिको और दिव्यांग ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इन सेवाओ के लिए घर घर जाकर बैंकिंग सेवा शुरू की है …

यह भी देखो : ECR Passport क्या है कैसे 10 वी फ़ैल को भी विदेश में नौकरी मिलती है 

हालाकि आम तौर पर आपको इन सेवाओ के लिए कुछ सर्विस चार्ज देना पड़ता है लेकिन भारतीय स्टेट बैंक (SBI)ने इस सर्विस चार्ज से अपने ग्राहकों को मुफ्त कर दिया है

एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा , ” एसबीआई आपके दरवाज़े पर एसबीआई विकलांग ग्राहकों के लिए महीने में तीन बार मुफ्त ‘ डोरस्टेप बैंकिंग सेवाए ‘ (SBI Doorstep Banking Services) देने के लिए तैयार है

एक महीने में मिलेगी 2 से 3 फ्री सर्विस

एसबीआई बुजुर्ग नागरिको और दिव्यांग ग्राहकों को महीने में तीन बार SBI Doorstep Banking Services बिलकुल मुफ्त मिलेगी …इसके बाद अगर आप आगे भी इस सर्विस को लेना कहते है तो आपको इसका चार्ज देना होगा

 

घर पर मिलेगी 20 हज़ार रुपय तक

SBI की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के जरीय आप घर बैठे कम से कम 1000 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 20,000 रूपये ऑडर कर सकते है लेकिन आपके पास इतना अकाउंट में बैलेंस होना चहिये वरना आपका लेन- देन रद कर दिया जाएगा

सेवा के लिए करना होगा ये काम

  • इसके लिए आपको होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • होम ब्रांच में ही आवेदन करे
  • पैसा निकलने और जमा करवाने की सीमा 20 हज़ार रूपये प्रतिदिन
  • गैर वितीय लेन – देन के लिए सेवा शुल्क 60 रूपये + जीएसटी
  • वितीय लेनदेन के लिए 100 रूपये + जीएसटी
  • पैसा निकलने के लिए चेक बुक और निकासी फॉर्म के साथ पासबुक भी चाहिए

यह भी देखो : Health Benefits :लाल चीटी की चटनी देगी रोगों से छुटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments