HomeदुनियाPost office RD Account: महीने में जमा करवाने होंगे सिर्फ इतने रूपये,...

Post office RD Account: महीने में जमा करवाने होंगे सिर्फ इतने रूपये, मिलेंगे 16 लाख

Post office RD Account: महीने में जमा करवाने होंगे सिर्फ इतने रूपये, मिलेंगे 16 लाख

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस शानदार पोस्ट में ….आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी योजना जिससे आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

Post office RD Account : पोस्ट ऑफिस योजना (post office yojna) में आप 10 हज़ार रूपये का निवेश करके 16 लाख रूपये तक प्राप्त कर सकते है …दरसल यह डाकघर आवर्ती जमा खाता (Post Office Recurring Deposit Account) है जिसमे अच्छे ब्याज के साथ – साथ सरकारी गारंटी भी होती है

यह भी देखो : blinkit aap क्या है , blinkit aap kaise kre use in hindi

ब्याज पर 5.8 प्रतिशत

डाकघर के खाते की सावधि जमा के समान है , लेकिन जब आप इसमें निवेश करते है , तो यह FD पर आसान हो जाती है वैसे तो Fixed Deposit में आपको सारा पैसा एक बार में जमा करना होता है , लेकिन Post Office Recurring Deposit में आप हर महीने एक सही रकम का निवेश करके ब्याज कमा सकते है अगर आपने इस खाते में पैसा जमा किया है तो आपको 5.8 फीसदी के आसपास ब्याज मिलेगा

यह ब्याज हर 3 महीने में जोड़ा जाता है आपको बता दे की डाकघर की यह योजना बाज़ार से जुडी नहीं है जिससे इसमें रिटर्न को लेकर कोई जोखिम नही है इसमें आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा आप बिना किसी चिंता के अपना पैसा निवेश कर सकते है

हर महीने कम से कम 100 रूपये देने होंगे

डाकघर आपको चक्रवृद्धि ब्याज के अनुसार आवर्ती जमा खाते में ब्याज देता है इसके मतलब है की जितना अधिक समय होगा उतना अधिक लाभ प्राप्त होगा ऐसे में अगर आप फायदा चाहते है तो इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश करने की कोशिश करे…..इसके अलावा आप हर महीने कम से कम 100 रूपये का निवेश करके भी डाकघर में खाता खुलवा सकते है…वही अगर आप इससे ज्यादा के लिए पैसा जमा करना चाहते है तो उसे 10 से गुणा करे….जमा की गई अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है

10 हज़ार रूपये जमा करके मिलेगा 16, 00,000

इस स्कीम में आपको 10 साल के लिए निवेश करना होगा ….हर महीने 10 हज़ार का निवेश करना होगा , जिसके हिसाब से आपका 12 लाख हो जाएगा….इस पर आपको 10 साल में 5.8 % की दर से 16,26,476..अगर आप हर महीने 10 हज़ार रूपये जमा नहीं कर सकते तो हर महीने 3000 रूपये जमा करके भी 10 साल में 5 लाख रूपये से ज्यादा कमा सकते है

यह भी देखो : PM Aawas Yojna 2022 क्या है कैसे ले लाभ

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments