Homeअन्य ख़बरेNew Bank Ruls 2022 : अगर पहनी हाफ पैंट तो बैंक में...

New Bank Ruls 2022 : अगर पहनी हाफ पैंट तो बैंक में नही मिलेगी एन्ट्री

New Bank Ruls 2022 : अगर पहनी हाफ पैंट तो बैंक में नही मिलेगी एन्ट्री

New Bank Ruls 2022 :सितंबर का महीना आ गया है और महीने का पहला दिन यानी बैंकिंग समेत कई नियमों में बदलाव का दिन माना जाता है. आपको बता दें कि आज से ही पांच बड़े नियमों में बदलाव किया गया है।

वही यूपी के बागपत जिले में केनरा बैंक ने एक आदेश जारी किया है, जिससे बवाल मच गया है। दरअसल यहां के बैंक (New Bank Ruls) प्रबंधन ने हाफ पैंट पहनकर बैंक में आने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

यह भी देखो : SBI Loan Facility : एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले

आपको बता दें कि यह मामला दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किशनपुर बराल गांव में केनरा बैंक की शाखा का है. इस मामले में बताया जा रहा है कि प्रबंधन की ओर से बैंक के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है कि कोई भी ग्राहक हाफ पैंट पहनकर बैंक (New Bank Ruls) में प्रवेश न करे. इतना ही नहीं, हाफ पैंट पहनकर आए कई ग्राहकों को गार्ड ने भी वापस कर दिया।

ऐसी खबरें हैं कि बैंक में मौजूद महिला कर्मचारियों ने इसका विरोध किया था और प्रबंधन से शिकायत की थी कि कुछ ग्राहक हाफ पैंट पहनकर आते हैं, उन्हें मना कर दिया गया लेकिन वे नहीं माने. जी हां, और यह नोटिस मैनेजमेंट की ओर से जारी किया गया है.

वहीं खबर है कि नोटिस जारी होने के बाद बैंक (bank) के बाहर मौजूद गार्ड ने कई ग्राहकों को भगा दिया. आपको बता दें कि यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और उन मामलों को जानने वाले अक्सर चार होते हैं.

यह भी देखो : Post office RD Account: महीने में जमा करवाने होंगे सिर्फ इतने रूपये, मिलेंगे 16 लाख

यह भी देखो : PM Aawas Yojna 2022 क्या है कैसे ले लाभ

यह भी देखो : blinkit aap क्या है , blinkit aap kaise kre use in hindi

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments