HomeदुनियाIAS/IPS Physical Eligibility 2022 : क्या आईएस और आईपीएस बनने के लिए...

IAS/IPS Physical Eligibility 2022 : क्या आईएस और आईपीएस बनने के लिए हाईट होना जरूरी 

IAS/IPS Physical Eligibility 2022 : क्या आईएस और आईपीएस बनने के लिए हाईट होना जरूरी 

IAS/IPS Physical Eligibility 2022 : हर किसी का सपना आईएस और आईपीएस बनने का होता है और इस के लिए हर साल लाखों बच्चे IAS और IPS बनने के लिए सबसे बड़ी परीक्षा UPSC में शामिल होते है ऐसे में जरुरी तो नहीं हर परीक्षा देने वाले की हाईट ज्यादा हो किसी की कम भो हो सकती है होगी…अब सवाल ये खड़ा होत्ता है IAS/IPS Physical Eligibility 2022 की आखिर हाईट होनी कितनी चाइये

यह भी देखो : Aadhar card photo change: आधार कार्ड में पंसद नहीं है आपनी फोटो तो ऐसे कैरे बदलाव

देना होता है फिजिकल टेस्ट

UPSC अधिकारी exam में पास होने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट (physical test)देना जरूरी होता है

अगर आप भारतीय प्रशासनिक अफसर यानि IAS बनना चाहते है तो आपको physical Eligibility की आवश्यकता नहीं होती है सिर्फ UPSC एक्जाम पास करने के बाद ही आप IAS अफसर बन सकते है इस परीक्षा में पास होने के लिए अच्छी रैंक की जरूरत पड़ती है इस पोस्ट में हाईट यानि लम्बाई की जरूरत नहीं पड़ती है

आईएएस आरती डोगरा (IAS Aarti Dogra)इसकी सबसे बड़ी उदाहरण है जिनकी लम्बाई 3.5 फिट है आरती जोगरा 2006 बेंच की आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में राजस्थान में आपनी सेवा भी देरही है

लम्बाई के अलावा इसके लिए न तो वज़न और ना ही आँखों की रोशनी की जरूरत होती है हलाकि exam के बाद फिजिकल टेस्ट होता है लेकिन वह सिर्फ आपके संबंध में जानकारी के लिए होता है

इस exam के लिए जरूरी है लम्बाई का होना

अब अगर कोई आईपीएस अफसर (IPS Officer)बनने की इच्चा रखता है यानि की भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी बनना चहाते है तो उसके लिए कुछ शारीरिक मापदंड (physical parameters)की जरूरत होती है जैसे अगर सामान्य वर्ग से आने वाले उमीदवारों के लिए यह 160 सेंटीमीटर होती है

अगर सामान्य वर्ग से महिला कैंडीडेट है तो उसकी लम्बाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि ओबीसी ,एससी -एसटी महिला उमीदवार (female candidate)के लिए 145 सेंटीमीटर … वही आईपीएस अफसर (IPS Officer)बनने के लिए आपकी आँखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना आवश्यक है वही कमजोर आँखों का विज़न 6/12 या 6/9 जरूरी होता है

IAS/IPS Physical Eligibility 2022 के साथ साथ हम आपको और भी कई जानकारिया दे रहे है

योग्यता और उम्र सीमा

उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए …एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवार को 5 साल की छुट डी जाती है भारत /नेपाल /भूटान के ग्रेजुएट उम्मीदवार IPS परीक्षा दे सकते है

इंटरव्यू

मेन exam क्लीयर करने के बाद उम्मीदवार को पर्सनल इंटरव्यू राउंड (personal interview round)के लिए बुलाया जाता है यह इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का होता है यह पुरे एक पैनल के सामने होता है इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट (merit list)तैयार की जाती है मेरिट लिस्ट बनाते समय पेपर के नंबर नहीं जोड़े जाते है

UPSC परीक्षा पास करने के अलावा स्टेट PSC एक्जाम पास करके भी IPS ऑफिसर बना जा सकता है स्टेट लेवल का एक्जाम पास करने के बाद स्प बनने में आठ से 10 साल का समय लगता है

ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवार को एक साल की ट्रेनिंग के लिए पहले मसूरी और फिर हेदराबाद भेजा जाता है भावी पुलिस अधिकारियो को भरतीय दंड सहित स्पेशल लो और क्रिमिनोंलौजी की ट्रेनिंग दी जाती है

यह भी देखो : Electric Car : सबसे सस्ती है ये इलेक्ट्रिक कार ,खरीदने पर बचेंगे 9 लाख

यह भी देखो : Hero Electric Scooter : हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर , इस दिन होगा लॉन्च 

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

यह भी देखो :Hotel like food in this jail : इस जेल में मिलता है 5 स्टार होटल का खाना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments