Homeअन्य ख़बरेAadhar card photo change: आधार कार्ड में पंसद नहीं है आपनी फोटो...

Aadhar card photo change: आधार कार्ड में पंसद नहीं है आपनी फोटो तो ऐसे कैरे बदलाव

Aadhar card photo change: आधार कार्ड में पंसद नहीं है आपनी फोटो तो ऐसे कैरे बदलाव

Aadhar card photo change: क्या आपको भी आपनी आधार कार्ड की फोटो पसंद नहीं है तो अब आप अपने आधार कार्ड की फोटो को चेंज करवा सकते है (Aadhar card photo change in hindi )

Aadhar card वर्तमान समय में सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। लेकिन ज्यादातर आधार कार्ड धारकों (Aadhar card holders)की शिकायत है कि उनके आधार में उनकी फोटो अच्छी नहीं है। अगर आप भी आधार कार्ड में अपना फोटो बदलना (change photo)चाहते हैं तो आप बहुत ही आसान प्रक्रिया से अपनी फोटो बदल सकते हैं।

यह भी देखो : Vaishno Devi Yatra : खुशखबरी वैष्णो देवी की यात्रा हुई आसान मिलेगी ये खास सुविधा

फोटो बदलने की प्रक्रिया क्या है

आधार कार्ड में photo बदलने की प्रक्रिया (Aadhar card photo change process in hindi) कुछ इस तरह है

  • आधार में फोटो बदलने (change photo)के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड लिंक्ड एप (aadhar card linked app) डाउनलोड (download) करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसमें सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।
  • आप चाहें तो आधार सेवा केंद्र (aadhar card center) में जाकर भी यह फॉर्म ले सकते हैं।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसे आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव को देना होगा।
  • इसके बाद आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव (aadhar card executive) आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स (biometric details) लेगा।
  • इसके बाद आधार कार्ड सेंटर (aadhar card center)में मौजूद एग्जीक्यूटिव आपकी लाइव फोटो लेगा।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड में photo update के लिए शुल्क जमा करना होगा
  • इसके बाद आधार कार्ड एग्जीक्यूटिव आपको एक रसीद देगा, जिस पर एक यूआरएन नंबर (URN number)डाला जाएगा।
  • आप इस URN नंबर के जरिए अपने आधार में फोटो अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर जाकर ऐसे चेक करे 

कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी आएगा।

  • इसके बाद आप यूआईडीएआई की वेबसाइट (UIDAI website) पर जाकर अपना अपडेटेड आधार कार्ड देख सकते हैं।
  • आप अपने पंजीकृत पते पर डाक के माध्यम से अपना अद्यतन आधार कार्ड मांग सकते हैं।

ऐसे करे ऑनलाइन के जरिए बदलाव

आपको बता दें कि आप घर बैठे ऑनलाइन मोड (online mode)के जरिए आधार से जुड़े कई बदलाव कर सकते हैं।लेकिन अगर आपको आधार में अपनी फोटो बदलनी है तो यह सुविधा आपको घर बैठे अपने मोबाइल पर नहीं मिल पाएगी। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Service Center)में ही जाना होगा।

यह भी देखो : Hotel like food in this jail : इस जेल में मिलता है 5 स्टार होटल का खाना

यह भी देखो : SBI Loan Facility : एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले

यह भी देखो : Post office RD Account: महीने में जमा करवाने होंगे सिर्फ इतने रूपये, मिलेंगे 16 लाख

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments