Bank Special FD Offer: बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल FD स्कीम , दोगुना हो आपका जाएगा पैसा
Bank Special FD offer : अगर आप भी भविष्य के बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए FD करने की सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको किस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज (Bank FD) मिलेगा? या किस बैंक में आपका पैसा कम समय में दोगुना हो जाएगा। अगर आप इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (यूनिटी बैंक) ने शगुन 501 नाम से एक खास FD स्कीम लॉन्च की है।
यह भी देखो : Post Office pollicy : डाकघर में 299 रूपये में होगा 10 लाख का बीमा , ऐसे ले लाभ
‘शगुन 501′ नई FD स्कीम
शगुन 501 FD स्कीम की शुरुआत बैंक ने दशहरा और दिवाली को ध्यान में रखकर की है. इसमें ग्राहकों को 501 दिनों की FD कराने पर 7.90% का आकर्षक ब्याज मिल रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.40 फीसदी सालाना है। बैंक की ओर से 31 अक्टूबर तक जमा की गई राशि पर यह ऑफर दिया जा रहा है।
रेपो रेट बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत किया गया
आपको बता दें कि मई से अब तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में चार गुना में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है। मई में रेपो रेट 4 फीसदी था, जो अब बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों की ओर से आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है। दरअसल, रेपो रेट बढ़ाने के पीछे आरबीआई का मकसद महंगाई पर काबू पाना है।
ब्याज दर भी बढ़ी
रेपो रेट बढ़ने से ब्याज दर महंगी हो गई है। लेकिन निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि जमा पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी हुई है…(Bank Special FD) त्योहारी सीजन का जश्न मनाने के लिए, यूनिटी बैंक आकर्षक ब्याज दरों के साथ एक विशेष एफडी योजना लेकर आया है।
बैंक की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘यह दशहरा और दिवाली अच्छा शगुन करते हैं (Bank Special FD), यूनिटी बैंक की 501 दिनों की एफडी के साथ। बैंक के इस लिमिटेड पीरियड ऑफर में आपको 7.9 फीसदी सालाना का ब्याज (Bank FD) मिल सकता है। 501 दिनों के लिए निवेश करने पर। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 8.4 फीसदी ब्याज मिलेगा।
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है