HomeदुनियाShami Tree Puja : दशहरे पर करे इस पौधे की पूजा ,...

Shami Tree Puja : दशहरे पर करे इस पौधे की पूजा , होगी जीत घर आएगी लक्ष्मी 

Shami Tree Puja : दशहरे पर करे इस पौधे की पूजा , होगी जीत घर आएगी लक्ष्मी 

Shami Tree Puja : दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है इस दिन भगवान राम ने बुराई को हरा कर अच्छाई पर जीत हासिल थी यानी की राम ने रावण का वध किया था कल दशहरा (Dussehra puja ) है ऐसे में शमी के पौधे की पूजा का बहोत महत्व है कई जगहों पर शमी के वृक्ष की पूजा की जाती है इतना ही नही शमी के पत्ते को बाटा भी जाता है तो आइए जानते है क्यों दशहरे पर शमी का पौधा घर लाना चाहिए और शमी के वृक्ष की पूजा की जाती हैं वही शमी के पौधे की पूजा से क्या लाभ मिलता है

यह भी देखो : Rajasthan Free Mobile Yojana 2022 : महिलाओं को स्मार्टफोन मिलने की डेट आई सामने , जल्दी करे आवेदन 

ऐसा माना जाता है की दशहरे और शमी के पेड की पूजा (Shami Tree Puja) करने से सब इच्छा पूरी होती है और घर लक्ष्मी अति है और सभी देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है साथ ही घर में नकारात्मक शक्तियों का वास भी नही होती है

शमी के पेड को लेकर पुरानी कथा

एक पुरानी कथा के अनुसार ,महर्षि वर्तन्तु का शिष्य कौत्स थे शिक्षा पूरी होने के बाद गुरु दक्षिणा के रूप के 14 करोड़ स्वर्ण मुद्रा की मांग की थी …. गुरु दक्षिणा देने के लिए कौत्स महाराज रघु के पास गए । हालांकि , महाराज रघु का खजाना खाली हो गया था क्योंकि,कुछ दिन पहले ही उन्होंने महायज करवाया था

महाराज रघु ने कौत्स से तीन दिन का समय मांगे और धन जुटाने का रास्ता खोजने लगे । तभी उन्हें विचार आया कि अगर स्वर्गलोक पर आक्रमण किया जाए तो उसका खजाना फिर से भर सकता है राजा के इस विचार से देवराज इंद्र घबरा गए और कोषाअध्यक्ष कुबेर से रघु के राज्य में स्वर्ण मुद्राओं की वर्षा करा दी थी कहा जाता है की जिस दिन यह स्वर्ण वर्षा हुई थी उस दिन विजयदशमी तिथि थी

विजयदशमी (vijayadashmi) इस को लेकर एक और मान्यता प्रचलित है ऐसा कहा जाता है की भगवान राम ने युद्ध पर जाने से पहले शमी के वृक्ष की पूजा की थी । वही दुसरी कथा यह है की जब पांडव अज्ञातवास पर थे तो उन्होंने अपने अस्त शमी के पेड़ में छिपाकर रखे थे

शमी की पूजा के मुख्य लाभ

1. विजयदशमी (vijayadashmi) के दिन अगर शमी की पूजा की जाए तो घर से हर तरह का तंत्र मंत्र का असर खत्म हो जाता है

2. दशहरे (Dussehra) के दिन शमी की पूजा करने से व्यक्ति कई प्रकार के संकटों से बचता है साथ ही उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है

3 साथ ही शमी का पूजा करने से सभी प्रकार के दोष समाप्त हो जाते है जैसे शनि की साढ़े साती , ढैया आदि

दशहरे पर कहा लगाना चाइए शमी का पौधा

शमी का पौधा विजयादशमी (vijayadashmi) को लगाना शुभ होता है इसे घर में एक गमले में या जमीन पर कही भी लगा सकते है इसके अलावा शमी को शनिवार के दिन लगाते है या फिर दशहरे के दिन लगाते है इसे इशान कोण में लगाना शुभ माना जाता है नियमित सुबह इसमें जल देना लाभकारी होता है ऐसे करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है घर में लगाए शमी के पौधे के नीचे हर शनिवार को दीपक जलाए । यह दीपक सरसो के तेल का होना चाहिए । नियमित रूप से इसकी उपासना से हर पीड़ा का नाश होता है

यह भी देखो : सस्ता मिलता है इन Railway Stations में स्वादिष्ट खाना

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments