HomeकारोबारSolar AC : अब बिना बिज़ली 24 घंटे चलेगा AC, नही आएगा...

Solar AC : अब बिना बिज़ली 24 घंटे चलेगा AC, नही आएगा एक रुपए का भी बिल

Solar AC : अब बिना बिज़ली 24 घंटे चलेगा AC, नही आएगा एक रुपए का भी बिल

Solar AC : एयर कंडीशन खरीदना एक आसान काम है।  क्यों की आसान ईएमआई पर एयर कंडीशनर खरीदे जा सकते हैं। लेकिन एसी चलाने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है। इसी परेशानी को ध्यान में रख कर हम आपके के लिए लेकर आये है (Solar AC)…..दरअसल सोलर एसी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। सोलर एसी को 24 घंटे चलाने से एक रुपए का बिजली बिल नहीं आता है। और गर्मी से आपको राहत भी मिल जाएगी

कई प्रकार के एसी उपलब्ध हैं

बाजार में कई तरह के सोलर एसी (Solar AC) उपलब्ध हैं। ये एसी 0.8 टन, 1 टन और 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ आते हैं। साथ ही, सोलर एसी विंडो और स्प्लिट विकल्पों में आते हैं। ऐसे में यूजर्स अपने कमरे के हिसाब से एसी का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी देखो :Sonal panel for Home : बिजली के बिल से पाना है छुटकारा तो घर में लगवाए सोलर पैनल, सरकार देगी पैसा 

हर महीने 45000 रुपए की बचत होगी

अगर आप सामान्य एसी का इस्तेमाल करते हैं तो एक दिन में 14-15 घंटे चलने पर यह करीब 20 यूनिट की खपत करता है। इससे पूरे माह में करीब 600 यूनिट की खपत होती है। इस तरह बिजली बिल करीब 4500 रुपए आता है। लेकिन सोलर एसी चलाने पर बिजली का बिल न के बराबर आता है।

सामान्य एसी की तुलना में सोलर एसी 90 प्रतिशत तक बिजली बचाता है। सोलर एसी की मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत कम होती है। साथ ही सोलर एसी पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होता है।

Highlights

  • सोलर एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है
  • सोलर पैनल में केवल बैटरी बदलने का खर्च आता है
  • सोलर एसी को धूप में भी चलाया जा सकता है।

मूल्य कितना है

एक टन क्षमता वाले सोलर एसी की कीमत एक लाख रुपए तक होगी। जबकि 1.5 टन सोलर एसी की कीमत 2 लाख रुपए है। बता दें कि सोलर एसी एक बार का निवेश प्लान है। इस प्लान में एक बार खर्च कर आप करीब 25 साल तक नॉन स्टॉप एसी फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी देखो : Best Solar mobile charger : सूरज की रोशनी से ऐसे चार्ज होंगे मोबाइल , नही होगी बिजली की जरूरत

यह भी देखो : Electricity Bill Free Tips : गर्मियों में बिजली बिल की टेंशन खत्म , फ्री रहेगा AC कूलर और पंखा सरकार दे रही खास प्लान

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments