HomeदुनियाAnuprati Coaching Scheme kya hai kaise le iska labh

Anuprati Coaching Scheme kya hai kaise le iska labh

Anuprati Coaching Scheme kya hai kaise le iska labh

Anuprati Coaching Scheme kya hai : आप सभी के दिमांग में ये सवाल होगा की आखिर मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना  है क्या और इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है Anuprati Coaching Scheme kya hai kaise le iska labh…यह एक तरह की फ्री कोचिंग (free coaching) होगी जिसमे student इस योजना का लाभ ले पाएंगे 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot ) ने मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना 2023 की शुरुआत की है इस योजना का लाभ 30, 000 लाभार्थियों को दिया जाएगा इससे आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थियों को विभिन प्रोफैशनल कौर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्राप्त होगी इस योजना में आवेदन करने की तिथि 6 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 है

Rajasthan Anuprati Coaching Scheme 2023 से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थियों को निशुल्क गुणवतापूर्ण कोचिंग प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे…इस योजना में विधार्थियों का चयन 10 वी या 12 वी कक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर होगा…

यह भी देखो : Bal Jeevan Bima Yojana 2023: इस योजना से बनाए बच्चों का भविष्य , सिर्फ रोजाना करे 6 रूपये जमा, मिलेंगे लाखों

इन विद्यार्थी को मिलेगा लाभ 

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना 2023 (Rajasthan Anuprati Coaching Scheme 2023 ) का लाभ सिविल सेवा परीक्षा , आरएएस एग्जाम, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा सयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर, रीट , कॉउन्स्टेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग प्रेवश परीक्षा, मेडिकल प्रेवश परीक्षा, कैलेट परीक्षा, सहित विभिन भर्तियो में मिलेगा |

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना 2023 (Rajasthan Anuprati Coaching Scheme 2023 ) का लाभ अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछाडा वर्ग, अन्य पिछाडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार जिनकी आय 8 लाख रु से कम हो और जिनके माता-पिता लेवल 11 तक का वेतन ले रहे हो यह सभी अभ्यर्थी इस योजना के लिए आवेदन के योग्य है

योजना के लिए पात्रता

  • राजस्थान का मूल निवाशी होना चाहिए
  • परिवार की आय 8 लाख रु से कम हो
  • माता- पिता राज्य सरकार के कर्मी के रूप में पे मैट्रिक्स लेवल 11 तक का वेतन ले रहा हो
  • विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछाडा वर्ग, अन्य पिछाडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार का सदस्य हो
  • विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछाडा वर्ग, अन्य पिछाडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार
  • विद्यार्थी का चयन 10 वी 12 के अंक के आधार पर होगा

Anuprati Coaching Scheme required documents

विद्यार्थी का आधार कार्ड
विद्यार्थी का आय प्रमाण पत्र
विद्यार्थी जाती प्रमाण पत्र
मूल निवश प्रमाण पत्र
10 या 12 की मार्कशीट
विद्यार्थी का शपत पत्र
मोबाइल नंबर
विद्यार्थी की फोटो

ऐसे करे आवेदन

सबसे पहले SSO पोर्टल पर आपनी id login करे
अगर Id है तो बना ले
उसके बाद SJMS SMS एप्लीकेशन पर क्लिक करे
उसके बाद सीएम अनुप्रती कोचिंग योजना पर https://dipr.rajasthan.gov.in/scheme/detail/915   क्लिक करे
और उसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को भरे

यह भी देखो : Chiranjeevi Accidental Insurance Scheme 2023 : राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना क्या है और कैसे मिलेगा बीमा 

यह भी देखो : I Startup Yojana kya hai : आई स्टार्टअप योजना 2023 क्या है कैसे करे आवेदन , योजना में सरकार दे रही 25 लाख 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments