Realme DIZO के नेकबैंड पैटर्न वाले Earphones हुए लॉन्च, कीमत कम, 30 घंटे चलेगी बैटरी
Realme DIZO :- हैंडसेट निर्माता रियलमी के सब-ब्रांड डिज़ो ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपने ग्राहकों के लिए भारत में अपना नया नेकबैंड स्टाइल वायरलेस ईयरफोन (Earphones) लॉन्च किया है।
वायरलेस डैश ब्लूटूथ ईयरफोन (Earphones) की ये है खास बात
न्यू डिजो वायरलेस डैश ब्लूटूथ ईयरफोन (Earphones) की खास बात यह है कि कंपनी ने इस प्रोडक्ट को 11.2mm ड्राइवर्स के साथ लॉन्च किया है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। ये वायरलेस ईयरफोन (Earphones) खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं।
जो लोग कम बजट में ब्लूटूथ ईयरफोन (Earphones) खरीदना चाहते हैं। अगर आप किफायती दाम में बेहतरीन फीचर्स वाले ईयरफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी देखें।
डिज़ो वायरलेस डैश की विशेषताएं
बेस बूस्ट प्लस के साथ ये लेटेस्ट ईयरफोन (Earphones) 11.2mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। बैटरी लाइफ में कंपनी का दावा है कि ये ईयरफोन एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक चल सकते हैं।
- केवल 10 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करता है।
- कनेक्टिविटी के लिए ग्राहकों को ब्लूटूथ वर्जन 5.2 के साथ SBC ऑडियो कोडेक सपोर्ट मिलेगा।
- कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस न सिर्फ स्किन फ्रेंडली है बल्कि आरामदायक फिट भी देता है।
- गेमिंग मोड में ये ईयरफोन 88ms सुपर लो लेटेंसी ऑफर करते हैं।
Dizo वायरलेस डैश इयरफ़ोन (Earphones) की कीमत
कंपनी के नए वायरलेस ईयरफोन (Earphones) की कीमत 1,599 रुपये है। हालांकि, कंपनी इसे 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचेगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 24 मई से खरीद सकते हैं।
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे
ये भी देखो :- Taigun, Astor समेत ये 5 खास SUVs होने वाली हैं लॉन्च, क्रेटा से होगी टक्कर