HomeदुनियाGovernment Scheme for kids 2023 : बच्चों के लिए ये 5 सरकारी...

Government Scheme for kids 2023 : बच्चों के लिए ये 5 सरकारी स्किम्स है सबसे बेस्ट , मिलेंगे कई फायदे

Government Scheme for kids 2023 : बच्चों के लिए ये 5 सरकारी स्किम्स है सबसे बेस्ट , मिलेंगे कई फायदे

Government Scheme for kids 2023 : सरकार ने देश के सभी बच्चों के लिए सहायता करने के मकसद से कई निवेश योजनायें शुरू की है एसी कई सरकारी योजनाए (Government Scheme) है जिनका उपयोग आपके बच्चे शानदार निवेश संभावनाओ के रूप में कर सकते है माता -पिता आपने निवेश के मकसद , रिस्क टोलरेस और टेक्स लायबिलिटीज़ के आधार पर एक योजना क चयन कर सकते है

हलाकि कोई भी निवेश लेने से पहले योजना के बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी विस्तार से ले लेनी चाहिए…ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी ना हो…आइए अब आपको 5 सरकारी स्कीम (Government Scheme) की जानकारी दे देते है

यह भी देखो : SBI Saving Account For Minor Online 2023 : SBI में बच्चों के लिए खुलवाएं बचत खाता, जानिए इसके फायदे और कैसे खोले अकाउंट 

इन 5 सरकारी योजनाए (Government Scheme) में करे निवेश

सामान्य भविष्य निधि योजना : पीपीएफ योजना बेहतर ब्याज दरों के साथ सुरक्षित और लंबे समय के लिए निवेश का अच्छा विकल्प है (General provident fund scheme) माता पिता दुवारा अपने बच्चों के नाम पर खोले गए पीपीएफ खातों पर मिलने वाला ब्याज़ टैक्स फ्री है …अपनी आय और फाइनेशियल उदेश्यों के आधार पर आप हर साल न्यूनतम 500 रु और अधिकतम 1.5 रु बचाकर निवेश कर सकते है

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में करे निवेश : चिल्ड्रेन इन्वेस्टमेंट प्लान में इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड (Equity Mutual Funds) में किए गए डिपोजिट की दर बहुत अधिक है वे अच्छे विकल्पों में से एक है क्योंकी इसमें समय अवधि के विकल्प होते है और 12 से 15 % के बीच अच्छा वार्षिक रिटन मिल जाता है

इक्विटी- लिक्विड बचत योजना (ELSS): म्यूच्यूअल फण्ड निवेश विकल्प ईएलएसएस के लिए लॉक इन अवधि तीन साल है…हाई रिटन प्रदान किया जाता है और धारा 80 सी टैक्स छुट उपलब्ध है

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) : एनएससी पांच साल की लॉक इन अवधि और एक निशित ब्याज दर के साथ एक निशित आय वाला निवेश विकल्प है (National Savings Certificate) भले ही ब्याज टैक्स योग्य है फिर भी आप निवेशक धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट के लिए दावा कर सकते है

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) एक भारत सरकार की स्कीम माता – पिता को अपनी बेटियों के लिए पैसे अलग अलग रखने के लिए प्रोत्साहित करता है बेटी के 10 साल का होना तक आप किसी भी डाकघर में खाता खुलवा सकते है

प्रतयेक वर्ष यह योजना रुपए की न्यूनतम जमा राशि 1000 रु स्वीकार करती है और इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रुपय जमा कर सकते है इस योजना में राशि जब तक जमा की जा सकती है जबतक की बालिका 14 वर्ष की नहीं हो जाती है और खाता खोलने के दिन से 21 वर्ष बाद maturity हो जाएगी

इसमें ब्याज 8.6 फीसदी की सालाना चक्रवर्धि दर से दिया जाता है बच्चे के 18 वर्ष का होने के बाद आंशिक निकासी की भी अनुमति मिलती है

यह भी देखो : Sukanya Samriddhi Yojana : रोजाना 35 रुपये करे जमा ,मिलेंगे 5 लाख रुपये

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments