HomeदेशLaw In India : जमीन में मिल जाए कोई दबा खजाना तो...

Law In India : जमीन में मिल जाए कोई दबा खजाना तो उस पर अधिकार किसका , जानिए नियम क्या कहता है

Law In India : जमीन में मिल जाए कोई दबा खजाना तो उस पर अधिकार किसका , जानिए नियम क्या कहता है

Law In India : खबरों में अक्सर आपने पढ़ा होगा और देखा भी होगा की खुदाई में किसी के घर में खजाना मिल गया या फिर कहीं किसी के खेत मे पर क्या ऐसे में उस खजाने पर अधिकार उस व्यक्ति का होगा या फिर सरकार का होगा चलिए आपको आज इसी सवाल का जवाब देते हैं

खजाना मिलने पर क्या करना चाहिए

पहले जानिए खजाना मिलने पर (Law In India) कानून का क्या नियम है देखिए जब भी किसी को जमीन के अंदर से कोई गड़ा खजाना मिलता है तो इसकी सूचना सबसे पहले अपने नजदीकी थाने को दे अगर व्यक्ति इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं देता है तो भविष्य में वह कई तरह के कानूनी पचड़े में फंस सकता है

यह भी देखो : जमीन खरीदने जा रहे हैं तो वरदान है ये वेबसाइट! एक मिनट में बता देगी कि रजिस्ट्री किसके नाम है

सूचना देने के बाद क्या होता है

सूचना देने के बाद प्रशासन खजाने को अपने कब्जे में लेता है और फिर इसकी एक डिटेल रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाती है इस प्रक्रिया के बाद खजाने को सुरक्षित रूप से ट्रेजरी में जमा कर दिया जाता है और इसके बाद सरकार ने लेती है कि ट्रेजरी से खजाना कहां जाएगा दर्शन कई बार इस तरह के खजाने को उन संस्थाओं के पास भेज दिया जाता है जो इस मामले में रिसर्च करती है जैसे कि भारत में ऐसी संस्था आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया है

जमीन के मालिक को क्या मिलता है

ऐसे मामलों में डफिना एक्ट के तहत कार्रवाई होती है और डफिना एक्ट में सांप लिखा है कि अगर जमीन के अंदर से किसी को धन या खजाना मिलता है तो उसे पर सरकार का अधिकार है हालांकि जमीन के मालिक को लगता है की जमीन के अंदर का धन उसका है और उसके परिवार से ताल्लुक रखता है तो वह इसके लिए अदालत में जा सकता है

क्या सरकार कुछ नहीं देती

जानकारी के अनुसार (Law In India) जब जमीन का मालिक प्रशासन को खजाने के बारे में सही जानकारी देता है और सब कुछ सच बताता है तो सरकार खुश होकर खजाने की कुछ कीमत का 10 से 20% जमीन के मालिक को इनाम के तौर पर दे देती है हालांकि तय नहीं है कि सरकार को यह देना ही देना है

यह भी देखो : पत्नी के साथ मिलकर इस स्कीम में करे निवेश , हर महीने होगी 9,250 की कमाई

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments