Masan Ke Holi 2024 in Varanasi : मथुरा-वृंदावन से कम मशहूर नहीं ये जगह , गुलाल नहीं चिताओं की राख से खेली जाती है होली
Masan Ke Holi 2024 in Varanasi : इस होली आप कहां जाने की योजना बना रहे हैं? अगर आपने अभी तक कुछ प्लान नहीं किया है तो आपको बनारस घूमने की कोशिश करनी चाहिए। दरअसल, बनारस में होली मनाने का अपना ही आनंद है। आपको जीवन में एक बार यहां की होली जरूर देखनी चाहिए।
क्योंकि बाकी जगहों पर रंग और अबीर से होली खेली जाती है लेकिन यहां मसान से होली खेली (Masan Ke Holi 2024 in Varanasi ) जाती है. यहां आम लोगों से लेकर अघोरी साधु तक सभी मसानवाली होती खेलते हैं। इसके अलावा भी यहां कई खास चीजें होती हैं। आइए जानते हैं यहां की होली देखने कहां जा सकते हैं।
यह भी देखो : Mukteshwar kaise jaye : मुक्तेश्वर घूमने कैसे जाए
यहां बनारस में भस्म की होली खेली जाती है
रंगभरी एकादशी के दिन बनारस में मसान होली खेली जाती है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक श्मशान घाट पहुंचते हैं। यह होली विशेष रूप से काशी के श्मशान घाट हरिश्चंद्र घाट पर खेली जाती है। आपको बता दें कि यहां होली की ये परंपरा 300 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसके अलावा आप इस भस्म होली को देखने के लिए मणिकर्णिका घाट भी जा सकते हैं।
वाराणसी में मसान होली
इस होली आप कहां जाने की योजना बना रहे हैं? अगर आपने अभी तक कुछ प्लान नहीं किया है तो आपको बनारस घूमने की कोशिश करनी चाहिए। दरअसल, बनारस में होली मनाने का अपना ही आनंद है। आपको जीवन में एक बार यहां की होली जरूर देखनी चाहिए। Masan Ke Holi 2024 in Varanasi
क्योंकि बाकी जगहों पर रंग और अबीर से होली खेली जाती है लेकिन यहां मसान से होली खेली जाती है. यहां आम लोगों से लेकर अघोरी साधु तक सभी मसानवाली होती खेलते हैं। इसके अलावा भी यहां कई खास चीजें होती हैं।
Masan Ke Holi 2024 in Varanasi आइए जानते हैं यहां की होली देखने कहां जा सकते हैं।
यहां बनारस में भस्म की होली खेली जाती है
रंगभरी एकादशी के दिन बनारस में मसान होली खेली जाती है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक श्मशान घाट पहुंचते हैं। यह होली विशेष रूप से काशी के श्मशान घाट हरिश्चंद्र घाट पर खेली जाती है। आपको बता दें कि यहां होली की ये परंपरा 300 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसके अलावा आप इस भस्म होली को देखने के लिए मणिकर्णिका घाट भी जा सकते हैं।
बनारस जाने से पहले कर लें ये काम
होली पर बनारस में काफी भीड़ होती है. ऐसे में यहां जाने के लिए सबसे पहले आप टिकट बुक करें और फिर रहने के लिए कमरा बुक करें। वरना आजकल जब आप बनारस जाएंगे तो आपको यहां रहने की जगह नहीं मिलेगी। तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार बनारस जाने का प्लान बनाएं और वहां जाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें।
हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद आती है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे…सरकार की सरकारी योजना जानने के लिए आप हमारी वेबसाइड पर सभी सरकारी योजना देख सकत है