HomeहोमNew Traffic Rules: बड़ी खबर , स्कूटी का काटा जाएगा 23000 रूपये...

New Traffic Rules: बड़ी खबर , स्कूटी का काटा जाएगा 23000 रूपये का चालान ,यहा जानिए नए नियम

New Traffic Rules: बड़ी खबर , स्कूटी का काटा जाएगा 23000 रूपये का चालान ,यहा जानिए नए नियम

New Traffic Rules: यदि आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते है तो नए यातयात नियमों (New Traffic Rules) के अनुसार आपकी स्कूटी का 23000 रूपये का चालान काटा जा सकता है आपको ड्राइविंग लाइसेंस के बिना स्कूटी चलाने के लिए – 5000 रूपये जुर्माना , बिना पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी ) के ड्राइविंग के लिए – 5000 चलान , बीमा के बिना – 2000 चालान , वायु प्रदूषण मानक तोड़ने के लिए – 10000 रूपये जुर्माना और बिना हेलमेट के ड्राइविंग के लिए – आपको 1000 रूपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है |

यह मामला सितंबर 2019 का है जब नए ट्रेफिक नियम (New Traffic Rules) लागू किए गए थे…उस समय नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए दिनेश मदन का 23000 रूपये का चालान काटा गया था..

यह भी देखो : Vietnam Airline Offers: सिर्फ 26 रुपये में विदेश धुमने का शानदार मौका ,ऑफर इस तारीख तक

इस पुरे मामले पर उनका कहना था की उन्होंने अपने घर से गाड़ी के कागजात मांगे थे , लेकिन तब तक हरियाणा ट्रेफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया.दिनेश मदान का कहना है की इस समय उनकें स्कूटर ( स्कूटी ) की कुल कीमत 15000 रूपये थी | ट्रेफिक नियमों का पालन करे नहीं तो आपके साथ भी ऐसा हो सकता है

फोन पर बात करने पर नहीं कटेगा चालान

गाड़ी चलाते समय आप अगर फोन पर बात कर है तो अब आप का चलाना नहीं कटेगा , जी हा , ट्राफिक नियमों (New Traffic Rules) के मुताबिक ऐसा करने पर कोई भी ट्राफिक पुलिस कर्मी आपका चालान नहीं काटेंगे…अगर वह ऐसा करते है तो आप इसे कोर्ट में चुनोती दे सकते है |

दरअसल , नियमों के मुताबिक अगर कोई गाड़ी चलाते समय हेंड्सफ्री कम्युनिकेशन फीचर का इस्तेमाल कर अपने फोन पर बात करता है तो इसे दंडनीय अपराध नहीं माना जाएगा | इसके लिए चालान का कोई जुर्माना नहीं देना होगा | यह खुद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने लोकसभा में जानकारी देना

अब सारे कागजात होने के बाद भी कटेगा 2000 चालान

नए ट्राफिक नियमों (New Traffic Rules) के मुताबिक अगर आपके पास गाड़ी के सरे कागजात है तो भी आपका 2000 रूपये का चालान काटा जा सकता है ऐसा कैसे हो सकता है आज हम आपको इसके बारे मे बताएँगे | दरअसल , मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अगर आप किसी ट्राफिक पुलिसकर्मी के साथ गाड़ी की कागजी कारवाई की जाँच करते समय या किसी भी तरह से गलत बात करने पर नियम 179 एमवीए के अनुसार उसे आपका 2000 का चालान काटने का अधिकार है

कई बार देखा गया है की हम किसी बात को लेकर पुलिस वाले से बहस शुरू कर देते है और वह बात इतनी बढ़ जाती है की बदलासूकी में बदल जाती है ऐसे में आपको सलाह दी जाती है की आप ट्राफिक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार न करे और अगर पुलिसकर्मी आपके साथ दुर्व्यवहार करता है

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

यह भी देखो : DRDO Recruitment 2022: बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगा 88000 वेतन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments