HomeकारोबारSBI WeCare FD Scheme : बस 7 दिन बाकी, फिर बंद हो...

SBI WeCare FD Scheme : बस 7 दिन बाकी, फिर बंद हो जाएगी SBI की ये धांसू स्कीम

SBI WeCare FD Scheme : बस 7 दिन बाकी, फिर बंद हो जाएगी SBI की ये धांसू स्कीम

SBI WeCare FD Scheme : एसबीआई विकेयर स्पेशल एफडी स्कीम की शुरुआत कोविड के समय में सीनियर सिटीजन को उनके पैसे सुरक्षित रखने के विकल्प के तौर पर पेश की गई थी और इसमें निवेश के लिए लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 रखी गई है

अपनी बचत का निवेश (saving and investment) करने के लिहाज़ से फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एचडी (FD)हमेशा से ही एक पॉप्युलर विकल्प रहा है इसमें पैसा सुरक्षित रहने के साथ रिटर्न भी जोरदार मिलता है आमतौर पर देखा गया है कि खासतौर पर सीनियर सिटीजंस निवेश करते वक्त ऐसा ऑप्शन चुनते हैं

यह भी देखो : PM Vishwakarma Yojana kya hai : पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे ले , जानिए कैसे करे आवेदन 

जिसमें जोखिम न के बराबर हो और उसके लिए एफडी स्कीम उनकी फेवरिट लिस्ट में शामिल होती है ऐसी ही शानदार स्कीम है एसबीआई वे केयर स्कीम (WeCare Scheme) लेकिन इसमें निवेश करने के लिए बस 7 दिन का ही मौका बचा हुआ है क्योंकि 30 सितंबर 2030 को यह बंद होने वाली

5 से 10 साल निवेश पर रिटन

एसबीआई विकेयर स्पेशल एफडी स्कीम (SBI WeCare Scheme) की बात करे तो निवेश पर शानदार रिटन हासिल होता है एसबीआई की इस योजना में सीनियर सिटीजंस को आम निवेशको से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है ऐसे में इस स्कीम का लाभ जितना जल्दी उठाये उतना ही फायदा है इस स्कीम में मिनिमम investment के जरिये आप 5 से 10 साल में अच्छा रिटर्न पा सकते है

बुजुर्गो को आम निवेशकों से 1 % ज्यादा ब्याज

आमतौर पर बैंक में एचडी पर सीनियर सिटीजंस को 50 बेसिक पॉइंट्स का फायदा मिलता है लेकिन SBI WeCare FD पर अतिरिक्त 50 बेसिक पॉइंट्स का लाभ मिलता है यानी इस स्कीम में बुजुर्गों को 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है मौजूद समय में एसबीआई कि वीकेयर स्कीम पर 7.5 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है एसबीआई की रेगुलर FD में ब्याज की दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की अवधि के लिए 3.50 फीसदी और 7.50 फीसदी के बीच है

डेडलाइन आगे बढ़ाने की उम्मीद कम

बुजुर्गों को अच्छा फायदा कराने वाली एसबीआई ने इस स्पेशल एवरी स्कीम एसबीआई वीकेयर में निवेश करने की समय सीमा के और आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद कम नजर आ रही है इसका कारण यह है कि FD स्कीम को पहले ही 3 महीने के लिए आगे बढ़ाया गया था

इससे पहले कोविद पीरियड में शुरू हुई सीनियर सिटीजंस के लिए स्पेशल स्कीम 30 जून 2030 को खत्म होने वाली थी लेकिन बैंकों ने इसकी डेट लाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया

कई बैंको ने बढ़ाई ब्याज दर

आपको बता दे कि जब देश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी थी तो भारतीय रिजर्व बैंक को इसे काबू में लाने के लिए कई कड़े फैसले लेने पड़े इसके तहत आरबीआई ने एक के बाद एक लगातार कई बार नीतिगत ब्याज दरो यानी रेपो रेट में इजाफा किया था..

इसके चलते लोगों पर बोझ भी बढ़ा दिया था लेकिन इस बीच अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए देश के तमाम बैंकों ने अपने यहां एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया और फिलहाल कहीं बैंकों में तो एफडी में 9 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है

यह भी देखो : PM Aawas Yojna 2022 क्या है कैसे ले लाभ

हमारे इस वेबसाइट में आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आपको हमारी ख़बरे पसंद अति है तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे और इसे फ़ॉलो करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments