HomeहोमViral Video: दादी को चैलेंज करना पोते को क्यों पड़ा भारी! विडियो...

Viral Video: दादी को चैलेंज करना पोते को क्यों पड़ा भारी! विडियो देख उड़ जायँगे होश

Viral Video: दादी को चैलेंज करना पोते को क्यों पड़ा भारी! विडियो देख उड़ जायँगे होश

Viral Video: कहा जाता है कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो व्यक्ति बड़े से बड़े और कठिन से कठिन काम भी आसानी से कर सकता है, चाहे आप अधिक उम्र के ही क्यों न हों

इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर हाल ही में बड़ी तेज़ी से एक वायरल वीडियो (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को डेडलिफ्ट करते हुए देखा जा सकता है। इंटरनेट पर हो रहे इस वायरल वीडियो (Viral Video) होने के बाद यूजर्स ‘दादी’ के साहस की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी देखे :- Video Viral : शक्श ने शेर के पिंजरे में डाला हाथ और फिर हुआ कुछ ऐसा

80 साल की ‘दादी’ का कारनामा 

इंटरनेट पर इन दिनों एक 80 साल की ‘दादी’ की ताकत देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि डेडलिफ्ट चैलेंज बुजुर्ग महिला को उनके पोते ने दिया था, जिसे ‘दादी’ ने स्वैग में पूरा किया और 80 साल की उम्र में भी अपना दमखम दिखाया.

यह देखे विडियो

‘दादी’ की फिटनेस देखकर पोते के भी पसीने छूट गए . पहले वायरल वीडियो (Viral Video) में ‘दादी’ छत पर बारबेल उठा रही हैं। इस उम्र में इतना वजन उठाना हर किसी के बस की बात नहीं होती, वहीं ‘दादी’ बिना किसी सहारे के खुद ही उसे उठाती नजर आ रही हैं.

वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्हें उठाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है. अब यह सोशल मीडिया पर खूब विडियो वायरल हो रहा है, जिसकी तारीफ करते नेटिजन नहीं थक रहे हैं।

वीडियो को 300 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘punjabi_industry’ नाम से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के पोस्ट होते ही इसे चंद घंटों में हजारों लोगों ने देखा है। फिलहाल 7 सेकेंड के इस वीडियो को करीब साढ़े चार हजार व्यूज मिल चुके हैं और इस वीडियो को 300 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

वीडियो देखने के बाद यूजर्स पूरे रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आपको यह वीडियो कहां से मिला, यह मेरी दादी है।’ हालांकि, यह वीडियो कहां का है और वीडियो में दिख रही महिला कौन है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

ये भी देखो :- Indian Railways:- भारत की इकलोती ट्रेन (Train) जिसमें नहीं लगता किराया , 73 साल से लोग कर रहे फ्री में यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments