Hanuman जयंती पर करे सभी हनुमान मंदिरों के दर्शन
jaipur :-राजधानी जयपुर में हनुमान (Hanuman) जन्मोत्सव शुक्रवार से ही बनाया जा रहा है इस जन्मोत्सव की शुरुआत कल से ही हो गई थी..और हो भी क्यों ना…दो साल बाद मंदिरों में भक्तो को पवनपुत्र के दर्शन करने को जो मिल रहे है इस बार हनुमान जयंती पर विशेष सहयोग बनरहा है आज भगवान हनुमान (Hanuman) जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है छोटी कशी में जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरों में भक्ति की गंगा बेहरही है
शहर के सभी हनुमान मंदिरों में आज हनुमान (Hanuman) जयंती पर सुबह ही भगवान हनुमान जी को दूध ,दही ,शहद ,धी और गंगाजल से पवनपुत्र का विशेष वेद मंत्रो के साथ अभिषेक कर सिंदूर में चमेली का तेल लगा कर भगवान को चोला धारण करवाया गया साथ ही भगवान का विशेष श्रृंगार कर नई पोशाक धारण करवाई गई
हनुमान जन्मोत्सव शुरु
शहर के प्रसिद्ध हनुमान (Hanuman) मंदिरों में हनुमान (Hanuman) जन्मोत्सव की तैयारी देखि गई जिन में चांदपोल हनुमान (Hanuman) मंदिर , खोले के हनुमान (Hanuman) मंदिर ,पेट्रोल पंप वाले हनुमान मंदिर , काला हनुमान मंदिर ,सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर,पंचमुखी हनुमान मंदिर , गंगाबक्श जोशी का रास्ता स्थित भक्तवत्सल हनुमान मंदिर सहित हनुमान (Hanuman) जन्मोत्सव की शुरुआत भगवान के दुग्धाभिषेक, विशेष श्रृंगार कर हनुमान जी की आरती की गई इस के साथ ही प्रभु को भी सुघंदिथ फूलों के साथ सजाया गया है वही मंदिरों को भी फूल बंगले की तरह सजाया गया है
भक्तवत्सल हनुमान मंदिर
गंगाबक्श जोशी का रास्ता स्थित भक्तवत्सल हनुमान (Hanuman) मंदिर में सुबह से ही हनुमान जन्मोत्सव की तैयारीया बड़ी जोर शोर से चल रही है पंडित सुशील और सुनील शर्मा ने बताया की आज सुबह मंदिर में भगवान का मंत्रो के साथ अभिषेक कर सिंदूर में चमेली का तेल लगा कर भगवान को चोला धारण करवाया गया साथ ही भगवान का विशेष श्रृंगार कर नई पोशाक धारण करवाई गई इस के बाद आज दिन भर भजनों का कार्य कर्म चलता रहेगा शामको संध्या आरती करके भगतों में प्रसादी बाटी जाएगी
ये भी देखो :-Driving license अब बनेगा सिर्फ 10 मिनट में , नियम में हुआ बदलाव
हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़
हनुमान (Hanuman) जयंती पर सुबह से ही हनुमान मंदिरों में आज विशेष श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है मंदिरों में हनुमान जी के जयकारे लगाए जा रहे है कुछ श्रद्धालुओं का केहना है की वे मंदिरों में दर्शन ले साथ दान पुण्य भी करेंगे..मंदिरों में जहा आज सुन्दरकाण्ड के पाठ होंगे तो वही भक्तवत्सल हनुमान (Hanuman) मंदिर में रात 10 बजे तक भजन होंगे..वही मंदिरों में आज भंडारे का भी आयोजन है
भगवान को नई पोशाक धारण कराकर हनुमान जी को रंग – बिरंगे इत्र की खुशबु के साथ फूलों के आसन पर विराजमान किया गया है….आज भक्त मंदिर में पहले सुंदरकांड और हनुमान (Hanuman) चालीसा के पाठ कर भोग अर्पित करंगे..खोले के हनुमान मंदिर में आज हनुमान जयंती पर भगवान का सुबह पूजन और अभिषेक हुआ
बालाजी को 31 किलो चांदी की पोशाक धारण करवाई गई है साथ ही भगवान हनुमान (Hanuman) जी की छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है मन्दिर में 12 बजे खोले के हनुमान मंदिर में विशेष उत्सव की विशेष महाआरती भी हुई वही घाट के बालाजी मंदिर में सुन्दर कांड ,अभिषेक , श्रृंगार व साथ भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है
सांगानेरी गेट और चांदपोल स्थित अति प्राचीन हनुमान (Hanuman) मंदिरों में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया है जिसे देख किसी का भी मन व्याकुल हो उठे…बाकि भी सभी मंदिरों का भी यही हाल है सभी जगह भक्तों का ताता लगा हुआ है हनुमान (Hanuman) मंदिरों में भक्ति की गंगा बेहरही है वही चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान (Hanuman) मंदिर में कल मध्यरात्रि को सहस्त्रधाराभिषेक हुआ…इसके बाद भगवान का अभिषेक भी हुआ
हनुमान जी की कथा
पोराणिक कथा के अनुसार ,जब अयोध्या के राजा ने पुत्र प्राप्ति के लिए एक हवन करवाया था तब उन्होंने इस हवन में प्रसाद स्वरूप अपनी तीनों रानियों को खीर खिलाया था उसी समय उस खीर में से कुछ अंश एक कौआ लेकर उड़ गया और माता अंजना के पास पहुच गया जहा माता भगवान शिव की तपस्या में लीन थी
माता अंजना को जब खीर प्राप्त हुई तो उन्होंने उसे भगवान शिव का प्रसाद समझ कर उसे खालिया इस पूरी घटना में भगवान शिव और पवन देव का योगदान था उस प्रसाद को खाने के बाद ही हनुमान (Hanuman) जी का जन्म हुआ ये जन्मा श्री रा की सेवा के लिए हुआ
ऐसा कहा जाता है की कलयुग में धरती पर केवल श्री राम जी के भक्त हनुमान (Hanuman) जी है जो लोगो को हर मुसीबत से बचा सकते है हनुमान जी को वायु पुत्र के नाम से भी जाना जाता है इनका जन्म ही राम जी के काम को सिद्ध करने हेतु ही हुआ था
आज हनुमान जयंती पर शनिवार होने के साथ ही विशेष योग भी बन रहा है आज सुबह 5 बजे से ही हर्षण योग शुरू होगया था सभी भक्त हनुमान जी की पूजा और भक्ति में लगे हुए है परन्तु ध्यान रहे की हनुमान जी के पूजा के साथ आप लोग राम जी की भी पूजा करे और भगवान से अपनी मनवांछित इछा को पूरा करने का फल भी प्राप्त करे
ये भी देखो :-Beetroot benefits :- गर्मियों में चुकंदर खाने के फायदे